CRPF ने सर्विस रिवाल्वर से खुद को मारी गोली ,मौके पर मौत

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

सुकमा । छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में तैनात एक सीआरपीएफ जवान ने शुक्रवार की देर रात अपनी सर्विस रिवाल्वर से खुद को गोली मार कर खुदकुशी कर ली। जवान उस वक्त ड्यूटी पर तैनात था। गोली लगने से जवान की मौके पर ही मौत हो गई। मारे गए जवान का नाम कमला कांता बताया गया है। वह मूल रूप से ओडिशा के झारसुगुड़ा जिले का रहने वाला था। अधिकारियों ने घटना की जांच शुरू कर दी है।

सुकमा जिले के दोरनापाल स्थित सीआरपीएफ 223 बटालियन हेड क़वाटर में पदस्थ जवान ने अपनी सर्विस रायफल से गोली मारकर आत्म हत्या कर ली। इस घटना की पुष्टि पुलिस अधीक्षक के एल ध्रुव ने की है। बताया गया है कि देर रात करीब 11-12 बजे के बीच मोर्चे पर तैनात जवान कमला कांता ने अपनी सर्विस रायफल से खुद को गोली मार दी जिसके बाद जवान की मौके पर मौत हो गई। वह पड़ोसी प्रदेश ओड़िसा के झारसुगुड़ा के रहने वाला था और कुछ ही दिन पहले घर से छुट्टी मनाकर ड्यूटी पर लौटा था।

Share this Article