तालाब पार में 22 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों पर लाश मिलने से पुरे गांव में हड़कंप मच गया
सुरेश देवांगन, जांजगीर चांपा ,तालाब पार में 22 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों पर लाश मिलने से पुरे गांव में हड़कंप मच गया है सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा उक्त स्थान पर पहुंच कर मामले की जांच की जा रही है मामला हसौद थाना क्षेत्र के भातमाहुल की है जहां 26 वर्षीय राकेश यादव पिता सीताराम का 3अप्रैल कि है सुबह गांव के नया तालाब पार पर ग्रामीणों के द्वारा लाश देखा तत्पश्चात संबंधित मामले पर हसौद पुलिस को घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की विवेचना में जुट गई है वहीं इस संबंध में हसौद थाना प्रभारी पुष्पराज साहू ने बताया कि मृतक के हाथों में करंट लगने के निशान हैं मृतक 2 अप्रैल को गांव में हो रहे शादी समारोह में सम्मिलित होकर नाच गाना किया था और रात्रि कालीन 11:00 बजे अपने घर से बाहर निकल तो वापस घर नहीं पहुंचा तथा आज सुबह गांव के नया तालाब पार युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में शव बरामद हुआ है शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है मामले पर कार्यवाही की जा रही है
Editor In Chief