ग्रामीण विकास के संबंध में स्वीकृत कार्यो को शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश
पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के कार्यो की प्रगति की समीक्षा
जगदीश देवांगन,मुंगेली कलेक्टर श्री पी.एस एल्मा ने आज जिला पंचायत के सभा कक्ष में जिले के सभी जनपद पंचायत के मुख्य कार्य पालन अधिकारी, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के परियोजना अधिकारियों और तकनिकी सहायकों की बैठक लेकर पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के कार्यो की प्रगति की विस्तार पूर्वक समीक्षा की।
बैठक में उन्होने कहा कि ग्रामीणों को प्रत्यक्ष रूप से लाभान्वित करने के लिए डबरी, नये तालाब निर्माण, तालाब जीर्णोद्धार, भूमि सुधार, चेक डेम, गेबियन स्ट्रक्चर, अर्दन डेम, स्टोरेज टेक आदि निर्माण कार्यो की स्वीकृति दी गई है। उन्होने इन निर्माण और विकास कार्यो को शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिये। बैठक में उन्होने कहा कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत बड़ी संख्या में निर्माण कार्य प्रारंभ किये गये है। उन्होने निर्माण कार्यो में मेट के रूप में अधिक से अधिक महिलाओं को जोड़ने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि मेट के रूप में कार्य करने वाले महिलाएं कम से कम 10वीं पास और उन्हे महिला स्व सहायता समूह के सदस्य होनी चाहिए। बैठक में उन्होने निर्माणाधीन आंगनबाडी और पंचायत भवन जैसे अनेक कार्यो की जानकारी प्राप्त की और निर्माणाधीन आंगनबाडी तथा पंचायत भवन जैसे अन्य कार्य को 31 मई तक पूरा करने के निर्देश दिये।
बैठक में कलेक्टर श्री एल्मा ने राज्य शासन की महत्वाकांक्षी गोधन न्याय योजना के तहत निर्मित और स्वीकृत गोठानों के संबंध में जानकारी प्राप्त। उन्होने स्वीकृत गोठानों में अतिक्रमण को हटाने तथा भूमि की उपलब्धता पर नये गोठान बनाने हेतु प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिये। बैठक में उन्होने गोठानों में वर्मी टाका निर्माण के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की और आवश्यकता के अनुरूप ही वर्मी टाका निर्माण करने के निर्देश दिये। बैठक में उन्होने पशुधन के लिए स्वीकृत चारागाह के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की और उन्होने पशु धन के विकास के लिए पौष्टिकता युक्त नेपियर चारा लगाने के निर्देश दिये। इस अवसर पर उन्होने धान चबूतरा निर्माण, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मजदूरी भुगतान, जाॅब कार्ड निर्माण सहित अन्य कार्यो के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की और संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्य पालन अधिकारी श्री रोहित व्यास ने भी निर्माण और विकास कार्यो के संबंध में मार्गदर्शन दिये। इस अवसर पर जिला पंचायत में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के सुश्री भूमिका देसाई और श्री हरप्रीत सिंह हूरा भी मौजूद थे।
Editor In Chief