कलेक्टर श्री एल्मा ने दी आरबीसी 6-4 के तहत मृत 9 व्यक्तियों के वारिसों के लिए 36 लाख रूपये की राशि की स्वीकृति
जगदीश देवांगन ,मुंगेली कलेक्टर श्री पी. एस एल्मा ने आरबीसी 6-4 के तहत विभिन्न कारणों से मृत 9 व्यक्तियों के वारिसों के लिए प्रति व्यक्ति चार लाख रूपये की मान से 36 लाख रूपये की राशि की स्वीकृति प्रदान की है। उन्होने तहसील मुंगेली के ग्राम खैरवार के श्रीमति अम्पी उर्फ अम्मी की सर्पदंश से मृत्यु होने पर उनके निकटतम वारिस श्री संतोष कुमार आहिरे, ग्राम खम्हरिया के श्री मनहरण श्रीवास के आकाशीय बिजली से मृत्यु होने पर उनके निकटतम वारिस श्रीमती चितरेखा बाई, तहसील लोरमी के ग्राम बोड़तलाकला श्रीमती सहोद्रा बाई के तालाब के पानी में डूबने से मृत्यु होने पर उनके निकटतम वारिस श्री जीवन लाल, ग्राम चिल्फी के श्रीमती सीमा बाई के आग में जलने से मृत्यु होने पर उनके निकटतम वारिसों श्री धनलाल, ग्राम पथर्रा के श्री गंगा प्रसाद के सर्पदंश से मृत्यु होने पर उनके निकटतम वारिस श्री फागुराम साहू, ग्राम कटामी के श्री बसंत कवर के आग में जलने से मृत्यु होने पर उनके निकटतम वारिस श्री हेमसिंह कवर, ग्राम हडगांव के श्री पंचराम के मधुमक्खी के काटने से मृत्यु होने पर उनके निकटतम वारिस श्रीमती केजिया बाई ग्राम नथेलापारा के श्री श्यामलाल के सर्पदंश से मृत्यु होने पर उनके निकटतम वारिस श्री धरमदास और ग्राम केस्तरपुर के श्री जगदीश के आग में जलने से मृत्यु होने पर उनके निकटतम वारिस श्रीमती लम्पा बाई सोनवानी के लिए क्रमशः 4-4 लाख रूपये की राशि की स्वीकृति प्रदान की है।