छत्तीसगढ़ के पर्यटन मानचित्र में अब सतरेंगा भी जुड़ जाएगा!

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

राज्य स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व पर्यटन मंत्री ताम्रध्वज साहू करेंगे लोकार्पण:-◆

28-अक्टूबर,2020

कोरबा-(सवितर्क न्यूज़) जिला मुख्यालय से 35 किलोमीटर दूर छत्तीसगढ़ के पर्यटन मानचित्र में अब सतरेंगा भी जुड़ जाएगा। पर्यटन मंडल ने राज्य स्थापना दिवस 1 नवंबर को सतरेंगा में कराए गए विकास कार्यों का ही लोकार्पण कराने की तैयारी शुरू कर दी है। पर्यटक यहां लक्जरी रिसार्ट, फ्लोटिंग रेस्टोरेंट, मोटर बोटिंग, ट्रेकिंग का आनंद ले सकेंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व पर्यटन मंत्री ताम्रध्वज साहू रायपुर से ही इसका लोकार्पण करेंगे। सतरेंगा को माडर्न पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने 13 करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्य कराए हैं। साथ ही पर्यटन बोर्ड ने 2 करोड़ से अधिक खर्च किए हैं। सतरेंगा के साथ ही बुका को आधुनिक पर्यटन केन्द्र के रूप में विकसित किया जा रहा है। यहां पर्यटकों के रुकने के लिए कॉटेज का निर्माण किया गया है। फूड जोन भी शुरू हो गया है। 14 लाख से गार्डन बनाया गया है। इसमें कई प्रकार के फूल लगाए गए हैं। पास में ही महादेव पहाड़ है, जिसमें पर्यटक ट्रेकिंग कर सकेंगे। पहले यहां 29 फरवरी को केबिनेट की बैठक होने वाली थी। उसी दिन पर्यटन नीति की घोषणा होने वाली थी। उसके बाद मार्च में तैयारी की जा रही थी, लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण टल गया था।
सतरेंगा से बुका पर्यटन केन्द्र व गोल्डन आईलैंड (टिहरीसरई) जाने क्रूज की सुविधा है। इसके लिए निर्धारित शुल्क जमा कर ग्रुप में भी जा सकते हैं। साथ ही छोटी-छोटी मोटर बोट का भी आनंद ले सकेंगे।

Share this Article