गुरु बालक दास जी का शहादत दिवस

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

गुरु बालक दास जी का शहादत दिवस

(सवितर्क न्यूज, राकेश खरे )

सत्येंद्र बंजारे के निवास पर मनाया गया गुरु बालक दास जी का शहादत दिवस*

जांजगीर-चांपा जिला अंतर्गत ग्राम पंचायत बनाहिल (भाटापारा) में 17 मार्च को गुरु बालक दास जी की शहादत दिवस को बंजारे निवास में मनाया गया जिसमें मुझे मुख्य अतिथि के रूप शामिल किया गया यह मेरा सौभाग्य की बात है

इस दौरान गुरु बालक दास जी की छाया चित्र पर दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण करते हुए उनकी वीरता को नमन किया गया इस दौरान प्रदेश सतनामी समाज छ ग के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री श्याम बर्मन जी प्रदेश सतनामी समाज छ ग के महासचिव सत्येंद्र बंजारे भारतीय पत्रकार संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार रात्रे प्रदेश सतनामी समाज छ ग के जिला सचिव बिँलासपुर ग्रामीण संजू लहरे एवं बनाहिल के पूर्व पंच एवं समाज सेवक गुरु गद्दी पुजारी श्री मनीराम बंजारे एवं गांव के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे

Share This Article