गर्भवती पत्नी ने पति पर लगाया दहेज प्रताड़ना का आरोप
दहेज में 90 हजार नगद व मोटरसाइकिल की करता था मांग

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

27-अक्टूबर,2020


रतनपुर-[सवितर्क न्यूज़] ग्रामीण अंचल की नंदनी यादव पति सरजू यादव ने रतनपुर थाने में पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसका विवाह 2016 में ग्राम गढ़वट निवासी सरजू यादव पिता प्रभु राम यादव के साथ सामाजिक रीति रिवाज से संपन्न हुई थी दांपत्य जीवन से 2 पुत्र रिषभ यादव जिसका उम्र 3 साल एवं तुषार यादव जिसका उम्र लगभग डेढ़ साल है तथा वह पिछले 6 महीने से गर्भवती है। शादी के लगभग 2 साल तक ससुराल में अच्छे से रही । उसके बाद उसका पति सरजू यादव उसे अपने मायके से मोटरसाइकिल लेने व काम धंधा के लिए 90 हजार रुपये लाने की निरंतर मांग करने लगा,जिससे त्रस्त होकर
शारीरिक एवं मानसिक रूप से परेशान करने पर प्रार्थिया ने अपने पिताजी से वर्ष 2018 में 90 हजार रुपये अपने पति को मायके से लाकर दी थी उसके बाद भी पति द्वारा मानसिक शारीरिक एवं आर्थिक रूप से परेशान किए जाने तथा कुछ महीने पहले भी फिर से मायके से 1 लाख रुपये लेकर आने बोलने पर उसने 23 /9/ 2019 को रतनपुर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसकी रिपोर्ट पर महिला थाना परिवार परामर्श केंद्र बिलासपुर में काउंसलिंग चल रही है उसके बाद भी उसके पति के द्वारा 27/9/ 2020 को मायके से फिर से 1 लाख रुपये लाने के लिए बोला गया। तब वह बोली कि मेरे पिताजी के पास पैसा नहीं है कहां से लाऊंगी बोलने पर पति शराब पीकर मारपीट करने लगा जिसकी रिपोर्ट पर रतनपुर पुलिस ने धारा 498 ए, 323 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। विवेचना के दौरान मामले में आरोपी सरजू राम यादव पिता प्रभु राम यादव उम्र 28 वर्ष गढ़वट निवासी के विरुद्ध अपराध घटित करने पाए जाने पर आरोपी को आज गिरफ्तार कर लिया गया है जिसे की पुलिस के द्वारा न्यायालय में पेश किया ।

Share this Article