मुंगेली— माता परमेश्वरी अंगारमोती माता मंदिर, पंडरिया रोड मुंगेली में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य महा दुग्धाभिषेक एवं धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ किया जा रहा है। इस पावन अवसर पर क्षेत्र में धार्मिक उत्साह का माहौल है और श्रद्धालुओं में विशेष उल्लास देखने को मिल रहा है।
मंदिर समिति ने बताया कि यह आयोजन 23 जनवरी 2026, शुक्रवार को संपन्न होगा। कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः 10 बजे कलश यात्रा से होगी, जिसमें बड़ी संख्या में महिला-पुरुष एवं युवा कलश यात्रा नगर भ्रमण किया जाएगा। पश्चात दोपहर 12 बजे माता परमेश्वरी अंगारमोती माता का महा दुग्धाभिषेक विधि-विधान से किया जाएगा। दुग्धाभिषेक के उपरांत श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया जाएगा। वही शाम 05 बजे मंदिर प्रांगण में महाआरती का आयोजन किया जाएगा, जिसमें माता की भव्य आरती के साथ समस्त क्षेत्र की सुख-समृद्धि, शांति और कल्याण की कामना की जाएगी। इस दौरान भजन-कीर्तन एवं जयकारों से वातावरण भक्तिमय हो जाएगा। मां परमेश्वरी अंगार मोती माता मंदिर समिति मुंगेली ने समस्त श्रद्धालुओं एवं नगरवासियों से अपील की है कि वे अपने परिवार सहित इस महा दुग्धाभिषेक कार्यक्रम में शामिल होकर पुण्य लाभ अर्जित करें तथा माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त करें। समिति का कहना है कि इस प्रकार के धार्मिक आयोजनों से समाज में आपसी सद्भाव, एकता और आध्यात्मिक चेतना का विकास होता है। उल्लेखनीय है कि मां परमेश्वरी अंगार मोती माता मंदिर मुंगेली क्षेत्र की आस्था का प्रमुख केंद्र है, जहां वर्षभर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है। इस भव्य आयोजन को लेकर मंदिर परिसर को आकर्षक रूप से सजाया जा रहा है और व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है। यह जानकारी सोशल मीडिया प्रचारक जगदीश देवांगन ने दिया।


