मुंगेली व्यापार मेला के छठवें दिन लोगों का ध्यान खरीददारी और झूले में अधिक रहा

Jagdish Dewangan
5 Min Read

मुंगेली व्यापार मेला के छठवें दिन लोगों का ध्यान खरीददारी और झूले में अधिक रहा । दोपहर से ही परिवार के साथ ग्रामीण क्षेत्र से लोग आते रहे । रात्रि कालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम में पूनम विराट तिवारी की टीम ने देर रात तक लोगों को बांधे रखा । उनके लोकप्रिय गीत एवं टीम के द्वारा प्रस्तुत भाव नृत्य से लोग भाव विभोर होकर आनंदित रहे । मुंगेली क्षेत्र में पूनम विराट तिवारी उनकी टीम का पहली बार आगमन हुआ था । छठवें दिन दोपहर में स्वरचित काव्यपाठ प्रतियोगिता संपन्न हुआ । इस प्रतियोगिता में 25 प्रतिभागियों ने अपनी काव्य पाठ किया । स्वरचित कविता पाठ प्रतियोगिता में खिलेन्द्र मिरे प्रथम, अभिलाषा पांडे द्वितीय एवं पूर्णिमा जायसवाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । तत्पश्चात भाषण प्रतियोगिता संपन्न हुआ । भाषण प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को छत्तीसगढ़ महतारी विषय बोलने के लिए दिया गया था । इस प्रतियोगिता में 18 प्रतिभागियों ने भाषण प्रस्तुत किया ।‌ भाषण प्रतियोगिता में कुमारी नूपुर सिंह सोलंकी ने प्रथम, माल्या साहू ने द्वितीय एवं राशि जैन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । स्वरचित कवितापाठ एवं भाषण प्रतियोगिता के निर्णायक के रूप में वरिष्ठ साहित्यकार नंदराम यादव, कवि देवेन्द्र परिहार और और राज्यपाल सम्मान से सम्मानित शिक्षिका सुधार रानी शर्मा रही । दोनों प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को मंच से अतिथियों के द्वारा सम्मानित किया गया ।


संध्याकालीन मंचीय कार्यक्रम में छठवें दिन बॉडी बिल्डिंग का कार्यक्रम संपन्न हुआ । इसे लेकर शहर के लोगों में भारी उत्साह था । शहर और गांव के युवा भारी संख्या में उपस्थित रहे । बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में 32 प्रतिभागियों ने प्रतिभागिता निभाई । बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में भूपेश पात्रे ने प्रथम, राजेश पटेल ने द्वितीय एवं कमल साहू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में रायपुर से तेज सिंह साहू तथा बिलासपुर से प्रफुल्ल साहू, आकाश डहरिया एवं मनीष यादव उपस्थित रहे । विजेता एवं निर्णय को अतिथियों के हाथों सम्मान राशि और स्मृति चिन्ह भेंट किया गया ।
रात्रि कालीन कार्यक्रम का शुभारंभ आमंत्रित अतिथियों के द्वारा विघ्नहर्ता भगवान गणेश, मां सरस्वती और भारतमाता की छायाचित्र में दीप प्रज्वलन के साथ हुआ । इस अवसर पर स्टार्स ऑफ टुमारो के अध्यक्ष महावीर सिंह ने अपने स्वागत भाषण में अतिथियों, संरक्षकों, जनप्रतिनिधियों, जिला प्रशासन, नगर पालिका और नगर वासियों का स्वागत किया और भविष्य में भी सहयोग की अपेक्षा की बात की । तत्पश्चात संयोजक रामपाल सिंह ने मुगली व्यापार मेला के उद्देश्य पर प्रकाश डाला । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बी. आर. साव धर्मदा ट्रस्ट मुंगेली के अध्यक्ष डॉ विनय गुप्ता ने कहा- इस जन समूह को देखकर मन प्रसन्न हो जाता है। मैं स्टार्स ऑफ टुमारो को बधाई देता हूं। यह मेला केवल मेला नहीं है बल्कि सांस्कृतिक, धार्मिक, पर्यावरण जैसे क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वालों की टीम है। यह टीम नहीं ऊंचाइयों को छुए हमारी शुभकामनाएं । आगे जब भी जरूरत होगी मुझे सहयोग करके प्रसन्नता होगी । इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष हेमेन्द्र गोस्वामी ने कहा – किसी आयोजन का सफलतापूर्वक निरंतर 10 वर्ष चलना बहुत बड़ी बात है । यह आयोजन 40 स्टॉल से शुरू हुआ था और अब मैदान छोटा होने लगा है । मैं संयोजक रामपाल सिंह सहित पूरी टीम को सफल आयोजन की बहुत-बहुत बधाई देता हूं । कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन सचिव विनोद यादव ने एवं कार्यक्रम का सहसंयोजक संचालन रामशरण यादव ने किया । व्यापार मेला को सफल बनाने में सँस्था के संयोजक रामपाल सिंह, सहसयोंजक रामशरण यादव, अध्यक्ष महावीर सिंह, सचिव विनोद यादव, कोषाध्यक्ष धनराज परिहार, दिनेश गोयल, सतपाल मक्कड़, गोखलेश सिंह, विकास जैन, देवेंद्र परिहार, दीपक जैन, रणवीर सिंह, श्रेणिक पारेख, नीलेश केशरवानी, आशीष सोनी, अनुराग सिंह, सूरज मंगलानी, गिरीश सुथार, सुनील वाधवानी, अनीश जैन, देवशंकर श्रीवास्तव, गौरव जैन, कोमल चौबे, नागेश साहू, राहुल मल्लाह, पवन यादव, आर्या सिंह, मुकेश पांडेय, वासु पांडेय, रवि साहू, धीरज जैन, आशीष सिंह, पप्पू शर्मा, राहुल साहू, श्रेयांश बैद, वैभव ताम्रकार, रॉकी सलूजा, देवेंद्र सिंह, अजय चंद्राकर, चित्रकान्त सिंह, संतोष जांगड़े, श्रीओम सिंह, दिलबाग सिंह, रघुराज सिंह, सुरेश यादव, अमित साहू, परमेश्वर देवांगन सहित सँस्था के सभी सदस्य सक्रियता के साथ लगे हुवे है।

Share This Article