कबीरधाम : पोड़ी में नकली शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, दो झारखंड सप्लायर गिरफ्तार

राजेंद्र देवांगन
2 Min Read

कबीरधाम ज़िले के ग्राम पोड़ी में पूर्व सरपंच से जुड़े मकान में चल रही नकली देशी-इंग्लिश शराब फैक्ट्री का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। 26–27 नवंबर को कार्रवाई के दौरान पुलिस ने चार स्थानीय आरोपियों को गिरफ्तार किया—

  1. नंद कुमार कुर्रे (34)
  2. इस्लाम उर्फ सुद्दू (45)
  3. शेख साजिद (28)
  4. छोटू उर्फ दिनेश चंद्रवंशी (26)

यहाँ से बड़ी मात्रा में स्पिरिट, पैकिंग सामग्री और उपकरण जब्त किए गए।

जमशेदपुर से दो सप्लायर पकड़े गए

जांच में सामने आया कि फैक्ट्री को स्पिरिट और अन्य सामग्री झारखंड के जमशेदपुर से भेजी जा रही थी। कबीरधाम पुलिस की टीम ने वहां दबिश देकर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया—

  1. राकेश कोहली (39)
  2. मोहन प्रसाद गुप्ता (67)

स्पिरिट सप्लाई और नकली शराब तैयार करने का नेटवर्क

जांच के मुताबिक—

  • मोहन गुप्ता कोलकाता के थोक व्यापारियों से स्पिरिट मंगवाकर इसे छत्तीसगढ़ और झारखंड में अवैध गिरोहों तक पहुँचाता था।
  • राकेश कोहली नकली इंग्लिश शराब तैयार कर सप्लाई करता था और बसों के जरिए स्पिरिट, ढक्कन, स्टिकर और पैकिंग सामग्री पोड़ी भेजता था।
  • वह पोड़ी में गिरफ्तार गिरोह को नकली शराब बनाने की ट्रेनिंग भी दे चुका था।

गिरफ्तार आरोपी शेख साजिद का जमशेदपुर से जुड़ाव होने के कारण यह नेटवर्क सीधे पोड़ी तक सक्रिय था।

एक और आरोपी पर नजर

पुलिस के अनुसार इस केस से जुड़ा एक और नाम ईदरिस खान उर्फ पिंटू है, जो वर्तमान में गांजा परिवहन मामले में जेल में है। पुलिस जल्द ही उससे पूछताछ करेगी।


Share This Article
राजेंद्र देवांगन (प्रधान संपादक)