सात गांव देवांगन समाज की महत्वपूर्ण बैठक 4 दिसंबर को

Jagdish Dewangan
3 Min Read

सात गांव बैठक में शामिल होने हेतु देवांगन समाज की बैठक रविवा की शाम 07 बजे

मुंगेली– देवांगन समाज की एकजुटता एवं सामाजिक उत्थान को प्राथमिकता देते हुए सात गांव देवांगन समाज की अहम बैठक आगामी 04 दिसंबर को ग्राम लोफन्दी में आयोजित की जाएगी। इसके पूर्व हुए बैठक में ग्राम लखराम में यह प्रमुख निर्णय लिया गया था कि सात गांव के सभी परिवारों द्वारा समाज के विकास, सामाजिक कार्यक्रमों, परंपराओं के संरक्षण तथा सहयोग को मजबूत करने के उद्देश्य से एक परिवार से 100 रुपए वार्षिक सहयोग राशि अनिवार्य तौर पर निर्धारित किया जाए। इसी निर्णय के संदर्भ में सात गांव के समर्थन व सहयोग राशि सौंपने हेतु मुंगेली देवांगन समाज की एक विशेष बैठक रविवार की शाम 7:00 बजे बड़े भवन मुंगेली में बुलाई गई है। इसकी जानकारी समाज के जिला अध्यक्ष अधिवक्ता आनंद देवांगन ने देते हुए बताया कि समाज की व्यवस्था एवं भावी योजनाओं को सुदृढ़ बनाने के लिए सभी परिवारों का वार्षिक सहयोग अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने आगे बताया कि मुंगेली शहर एवं आसपास निवासरत देवांगन समाज के सभी सदस्य अपने परिवार की 100 रुपए वार्षिक सहयोग राशि बालानी चौक स्थित जगदीश कपड़ा दुकान में संपर्क कर जमा कर सकते हैं। सहयोग राशि संग्रह के उपरांत समाज की ओर से आगामी सात गांव बैठक में पूर्ण सहभागिता प्रदर्शित की जाएगी। अध्यक्ष आनंद देवांगन ने समाजजनों से अपील करते हुए कहा “एकजुटता ही विकास का आधार है। समाज के प्रत्येक परिवार का सहयोग न केवल हमारी परंपराओं को सहेजने में सहायक होगा, बल्कि भविष्य में आयोजित होने वाले सभी सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में मजबूत योगदान सुनिश्चित करेगा।” उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि निर्धारित तिथि से पूर्व सहयोग राशि जमा करने पर मुंगेली समाज का सम्मानजनक प्रतिनिधित्व सात गांव की बैठक में सुनिश्चित होगा, जिसके परिणामस्वरूप समाज की शक्ति व एकता और अधिक सुदृढ़ होगी। बैठक में सात गांव देवांगन समाज से जुड़े सामाजिक मुद्दों, कार्यक्रमों की आगामी रूपरेखा, पारिवारिक सहभागिता तथा नई जिम्मेदारियों के निर्धारण पर भी विस्तृत चर्चा होने की संभावना है। समाज के सभी वरिष्ठजनों, युवाओं एवं महिलाओं से आग्रह किया गया है कि समय पर बैठक में उपस्थिति सुनिश्चित करें और समाज के विकास के इस पुण्य कार्य में अपनी सक्रिय सहभागिता दर्ज कराएँ।

Share This Article