रायपुर / बस्तर। छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री और गृह मंत्री विजय शर्मा ने दावा किया है कि राज्य का लगभग 80 प्रतिशत क्षेत्र अब नक्सलवाद के प्रभाव से मुक्त हो चुका है। उन्होंने कहा कि लगातार सुरक्षा ऑपरेशन, आत्मसमर्पण और पुनर्वास की पहल के कारण अब बस्तर सहित पूर्व के नक्सल प्रभावित इलाके “शांति और विकास” के रास्ते पर हैं।
सरकार ने नोट किया है कि सुकमा, नारायणपुर, कांकेर, बस्तर जैसे जिलों में सुरक्षा-बलों की सक्रियता, नक्सलियों के आत्मसमर्पण, और प्रशासन द्वारा विकास योजनाओं को लागू कराए जाने से नक्सलियों की पकड़ हिल चुकी है।
उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि जल्द पूरा बस्तर नक्सल-मुक्त होगा और सुरक्षा शिविरों को हटा कर वहां के गांवों को विकास के नए मॉडल से जोड़ा जाएगा।

