विवादित इंजीनियर सोनल जैन का नया कारनामा

Jagdish Dewangan
2 Min Read

नया विवाद पुरानी आदतें: प्रशासन पर लगाए प्रताड़ना के झूठे आरोप

स्वेच्छाचारिता के कारण रायगढ़ में हुई थी निलंबन की कार्रवाई

मुंगेली जिले के जनपद पंचायत में पदस्थ विवादित इंजीनियर ने नया कारनामा किया है। झूठे आरोप और विवाद कर सुर्खियों में रहने वाली सोनल जैन ने इस बार जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया गया है। उक्त आरोप के संबंध में बातचीत के दौरान यह तथ्य सामने आया कि सोनल जैन द्वारा लगाया गया आरोप पूरी तरह निराधार है। जिला पंचायत सहित जनपद पंचायत में अधिकारियों और कर्मचारियों के बीच सौहार्दपूर्ण माहौल रहा है। जन आकांक्षाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता देखते हुए आपसी सद्भाव एवं समन्वय से कार्य करना सर्वोच्च प्राथमिकता रही है।
गौरतलब है की उप अभियंता सोनल जैन अपने पूर्व कार्यकाल में भी विवादों से घिरी रही । वर्ष 2019 में हुए रायगढ़ जिले के बरमकेला जनपद पंचायत में सब इंजीनियर के पद पर कार्यरत रहते हुए उन्होंने स्वतंत्रता दिवस के अवसर स्वेच्छाचारितापूर्ण आचरण करते हुए वरिष्ठ अधिकारियों से दुर्व्यवहार किया था। यही नहीं उन्होंने विधायक एवं जनप्रतिनिधियों पर दबाव डालने के मिथ्या आरोप लगाए थे। उनकी स्वेच्छाचारिता एवं सिविल सेवा आचरण के उल्लंघन के कारण के कारण सोनल जैन को 17 अगस्त 2020 को तत्काल प्रभाव से निलंबित भी किया गया था और उनके विरुद्ध विभागीय जांच संस्थित किया गया था।

Share This Article