सात गांव देवांगन समाज कल्याण समिति की वार्षिक बैठक 04 दिसंबर को लोफंदी में होगी आयोजित

Jagdish Dewangan
3 Min Read

बिलासपुर – सात गांव देवांगन समाज कल्याण समिति द्वारा प्रति वर्ष आयोजित की जाने वाली परंपरागतसात वार्षिक बैठक (अगहन पुन्नी) इस वर्ष 04 दिसंबर 2025, दिन गुरुवार को संपन्न होगी। समाज की यह महत्वपूर्ण बैठक परमेश्वरी प्रांगण, ग्राम लोफंदी में शाम 04 बजे से प्रारंभ होगी। इसके लिए समाज के अध्यक्ष, सचिव एवं समिति के पदाधिकारियों ने सभी ग्रामवासियों एवं समाजजनों से समय पर उपस्थित होकर बैठक को सफल बनाने की अपील की है।

सामाजिक परंपरा एवं एकता का प्रतीक है – अगहन पुन्नी की बैठक

देवांगन समाज में अगहन पुन्नी का विशेष सांस्कृतिक एवं धार्मिक महत्व माना जाता है। वर्षों से चली आ रही इस परंपरा के अनुसार, समाज के सदस्य एकत्र होकर आगामी वर्ष के कार्यक्रमों, सामाजिक योजनाओं, आर्थिक पारदर्शिता तथा समाज उत्थान से जुड़े प्रस्तावों पर चर्चा करते हैं। यह बैठक सात गांवों की सामूहिक एकजुटता और सहयोग की पहचान मानी जाती है।

अध्यक्ष, सचिव एवं पदाधिकारियों ने की बैठक हेतु विस्तृत तैयारियाँ

ग्राम लोफंदी इकाई के अध्यक्ष राकेश देवांगन, सचिव जगदीश देवांगन, उपाध्यक्ष प्रेमकुमार देवांगन, सहसचिव भैयालाल देवांगन, कोषाध्यक्ष बजरंग देवांगन, सहित संरक्षक मंडल के सभी गणमान्य सदस्यों ने बैठक को सफल, अनुशासित और सार्थक बनाने के लिए व्यापक तैयारी की जा रही है। जिसमें सातों गांव की सभी सामाजिक लोगों को आमंत्रित किया गया है।

समाज कल्याण, संगठन और संस्कार पर होगी विस्तृत चर्चा

बैठक में समाज के विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श किया जाएगा। जिनमें प्रमुख रूप से सामाजिक एकता एवं संगठन को सुदृढ़ करना, समाज के युवाओं की सक्रिय भागीदारी, शिक्षा, संस्कार एवं सामाजिक पर फोकस, समाजिक कार्यक्रमों और धार्मिक आयोजनों की रूपरेखा, आर्थिक पारदर्शिता और नए प्रस्तावों की स्वीकृति, जरूरतमंद परिवारों के लिए सहायता योजनाएँ सहित समाज हितों पर समिति के पदाधिकारी, वरिष्ठजन एवं उपस्थित समाजजन खुलकर अपने सुझाव रखेंगे।

समाजजनों से निर्धारित समय एवं स्थान पर उपस्थित होने की अपील

आयोजकों ने बताया कि यह वार्षिक बैठक समाज की परंपरा, एकता और अनुशासन का प्रतीक है। इसी कारण सभी ग्रामीणों, युवाओं, महिलाओं एवं समाज के वरिष्ठ सदस्यों से अनुरोध है कि वे इस महत्वपूर्ण अवसर में अधिक से अधिक संख्या में निर्धारित समय एवं स्थान पर उपस्थित होने की अपील किया। यह जानकारी सात गांव मीडिया प्रभारी कोमल देवांगन मुंगेलिहा से दिया।

Share This Article