साउथ इस्टर्न कोलफील्डस लिमिटेड की खदानों में लगातार हादसे हो रहे हैं। इनमें नुकसान का सिलसिला जारी है।

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

साउथ इस्टर्न कोलफील्डस लिमिटेड की खदानों में लगातार हादसे हो रहे हैं। इनमें नुकसान का सिलसिला जारी है।

कोरबा, दीपका। साउथ इस्टर्न कोलफील्डस लिमिटेड की खदानों में लगातार हादसे हो रहे हैं।

नुकसान का सिलसिला जारी है। दीपका विस्तार क्षेत्र की दीपका खदान में हुए हादसे में एक केबलमेन की मौत हो गई।

खबरों के अनुसार गुरूवार को सुबह 5.40 बजे के लगभग यह हादसा दीपका माइंस में हुआ।

कोयला खनन गतिविधियों के लिए यहां पर भारी भरकम संसाधन लगाए गए है।

खदान के फेस से उत्खनित कोयला को उठाने के साथ इसे अगले प्वांइट तक पहुंचाने के लिए शावेल लगाए गए हैं।

सुबह की पाली में इस स्थान पर कई शावेल काम कर रहे थे।

इन्हीं में से एक शावेल का आपरेटर कोयला अनलोड करने के बाद वापस होने के लिए मूव्मेंट कर रहा था।

इस प्रक्रिया में इक्का-दुक्का पत्थर के टुकड़े उसमें एक हिस्से में बचे हुए थे।

पत्थरों के अचानक गिरने से नीचे मौजूद केबलमेन 57 वर्षीय गजपाल सिंह निवासी मलगांव बूरी तरह से जख्मी हो गया।

शावेल आपरेटर को कुछ देर बार इसकी जानकारी हुई। उसने अधिकारियों को इस बारे में अवगत कराया। विभागीय एम्बुलेंस के जरिये गजपाल को एनसीएच गेवरा ले जाया गया।

कंपनी के सीजीएम सहित खनन विभाग के अधिकारी और कर्मी पहुंच गए थे।

चिकित्सक ने पीडि़त का परीक्षण किया और उसके मृत होने की पुष्टि की।

इस मामले में पुलिस को अवगत कराया गया। उसने प्रारंभिक रूप से मर्ग काम किया है।
कारणों की होगी जांच

दीपका खदान में शावेल से पत्थर गिरने के कारण केबलमेन की मौत होने की सूचना मिलने पर पुलिस ने मर्ग कायम किया है।

शुरूआती स्तर पर इस मामले में शावेल आपरेटर की भूमिका नजर नहीं आती। आगे की जांच में वास्तविककारण स्पष्ट हो सकेंगे

Share This Article