आरक्षक भर्ती परीक्षा का शेड्यूल
जारी: 5967 पदों पर होगी नियुक्ति, 17 से 19 नवंबर तक 8 जिलों में होगा ट्रेड टेस्ट

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस में लंबे समय से लंबित आरक्षक भर्ती अब अंतिम चरण में पहुंच गई है। पुलिस मुख्यालय ने 5967 पदों के लिए आयोजित हो रही इस भर्ती प्रक्रिया के तहत ट्रेड टेस्ट परीक्षा की तारीखें घोषित कर दी हैं। परीक्षा 17 से 19 नवंबर 2025 तक प्रदेश के 8 जिलों में आयोजित होगी।

8 जिलों में एक साथ होंगे ट्रेड टेस्ट

पुलिस मुख्यालय के मुताबिक, यह परीक्षा रायपुर, धमतरी, दुर्ग, खैरागढ़, बिलासपुर, रायगढ़, अंबिकापुर और कोण्डागांव जिलों में ली जाएगी। यह टेस्ट विशेष रूप से आरक्षक (चालक) और आरक्षक (ट्रेडमेन) पदों के लिए आयोजित किय जा रहा है, जहां उम्मीदवारों को अपने-अपने ट्रेड संबंधित कौशल का प्रदर्शन करना होगा।
5967 पदों पर होगी नियुक्ति,
ट्रेड टेस्ट एक व्यावहारिक परीक्षा होती है, जिसमें उम्मीदवार को अपने चयनित व्यवसाय या कार्य से जुड़ा वास्तविक कार्य करना होता है। इस परीक्षा का उद्देश्य यह जांचना है कि उम्मीदवार उस नौकरी के लिए आवश्यक तकनीकी और व्यावहारिक कौशल रखते हैं या नहीं।

17 से 19 नवंबर तक 8 जिलों में होगा ट्रेड टेस्ट
पारदर्शिता पर जोर, अभ्यर्थियों को निर्देश विभाग ने स्पष्ट किया है कि चयन प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और व्यवस्थित तरीके से की जाएगी, सभी अभ्यर्थियों को अपने निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर समय से पहुंचने और पहचान संबंधी दस्तावेज साथ लाने के निर्देश दिए गए हैंलंबे इंतज़ार के बाद हो रही परीक्षा

इस भर्ती प्रक्रिया का विज्ञापन 4 अक्टूबर 2023 को जारी हुआ था, लेकिन आवेदन प्रक्रिया में तकनीकी और प्रशासनिक कारणों से कई बार विलंब हुआ। अब जाकर यह प्रक्रिया अपने समापन की ओर बढ़ रही है। पुलिस मुख्यालय ने बताया कि चयन प्रक्रिया पूरी होने के बाद सफल अभ्यर्थियों की सूची आधिकारिक पोर्टल पर जारी की जाएगी।

भर्ती से संबंधित विस्तृत जानकारी, परीक्षा केंद्रों और समय-सारणी के लिए उम्मीदवार अपने संबंधित रेंज के पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।

Share This Article