मुंगेली। देश के प्रथम उप प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न स्व सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती एवं देश की एक मात्र महिला प्रधानमंत्री स्व श्रीमती इंदिरा गांधी जी की पुण्यतिथि के अवसर पर जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी मुंगेली द्वारा कांग्रेस भवन में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। इन दोनों के छायाचित्र पर पुष्प गुच्छ अर्पित की गई।इस अवसर पर उपस्थित कांग्रेसजनों ने राष्ट्रीय एकता, अखंडता और सुरक्षा बनाए रखने की शपथ ली। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष घनश्याम वर्मा ने की। उन्होंने कहा कि भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की दूरदर्शिता, दृढ़ इच्छाशक्ति और अद्वितीय कार्यों के कारण ही आज भारत एक अखंड राष्ट्र के रूप में खड़ा है एवं स्वर्गीय इंदिरा गांधी जी ने गरीबी दूर करने एवं देश को मजबूत बनाने की दिशा में कई योजनाएं शुरू की। शहर अध्यक्ष स्वतंत्र मिश्रा ने सभी से देश की आंतरिक सुरक्षा और राष्ट्रीय एकता के लिए अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक पालन करने का आह्वान किया, स्वर्गीय इंदिरा गांधी जी को आयरन लेडी के रूप में जाना जाता है, सरदार वल्लभभाई पटेल जी उन्होंने बैंकों के राष्ट्रीयकरण की दिशा में कार्य शुरू किया, किसानों के अधिकार एवं हक के लिए उन्होंने आंदोलन किया एवं भारत के एकीकरण में सबसे मजबूत भूमिका निभाई। कार्यक्रम में संजीत बनर्जी, हेमेंद्र गोस्वामी, श्याम जायसवाल, दिलीप बंजारा, उर्मिला यादव, अरविंद वैष्णव , लोकरामसाहू, सागर सोलंकी, मंजू शर्मा, अनीता विश्वकर्मा जीतू श्रीवास्तव नीरज यादव, कृष्णा सोनी आशीष जयसवाल, मुकेश मीरी, वीरेंद्र महिलांग, राजेंद्र मानिकपुरी संजय भंडारी,सहित अनेक कांग्रेसजन उपस्थित रहे। सभी ने देश की एकता, अखंडता और भाईचारे को बनाए रखने का संकल्प दोहराया।

