नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम : बीजापुर में भारी मात्रा में विस्फोटक व सामग्री बरामद

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों को एक बड़ी सफलता मिली है। पामेड़ क्षेत्र के एफओबी काउरगुट्टा इलाके में कोबरा 208 बटालियन की सर्चिंग के दौरान नक्सलियों का छिपाया हुआ भारी मात्रा में विस्फोटक और दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद की गई।

जानकारी के अनुसार, नक्सलियों ने ग्राम कंचाल के जंगलों में गड्ढा खोदकर इस विस्फोटक सामग्री को छिपा रखा था। आशंका जताई जा रही है कि इसका इस्तेमाल किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए किया जाना था, लेकिन जवानों की सतर्कता ने इस साजिश को समय रहते नाकाम कर दिया।


बरामद सामग्री में शामिल

  • गन पावडर, बीजीएल सेल और बीजीएल राउंड
  • कार्डेक्स वायर, आरडीएक्स, इलेक्ट्रिक और नॉन-इलेक्ट्रिक डेटोनेटर
  • पटाखे, इम्प्रोवाइज्ड तीर बम और इम्प्रोवाइज्ड ग्रेनेड
  • बैरल में इस्तेमाल होने वाला आयरन रॉड, रायफल बैनट, आयरन कटर
  • बैटरी, सोलर इन्वर्टर, लिथियम बैटरी, स्पूल वायर, कॉपर वायर
  • क्रिस्टल शुगर, आयरन चिमटा सहित दैनिक उपयोग की अन्य सामग्री

जवानों की सफलता, नक्सलियों की साजिश धरी रह गई

सुरक्षाबलों का मानना है कि यह सामान नक्सली लंबे समय से बड़ी कार्रवाई की योजना के तहत इकट्ठा कर रहे थे। लेकिन कोबरा बटालियन की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई ने इस साजिश को नाकाम कर दिया।

बीजापुर एसपी और संबंधित सुरक्षाबलों ने इसे नक्सल विरोधी अभियान में महत्वपूर्ण उपलब्धि करार दिया है।


Share This Article