शहर में जुआ, गांजा और शराब सेवन के संबंध में जगदलपुर पुलिस की कार्यवाही
03 आरोपी नयापारा क्षेत्र से जुआ खेलते रंगे हाथ पकड़े गये
जुआ के फड़ से 30,500/- रूपये नगद बरामद
अवैध गांजा परिवहन के मामले में बिहार निवासी 02 लोंगो पर बोधघाट पुलिस की कार्यवाही
कुल 51 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद – अनुमानित कीमत 2,55,000/- रूपये
शराब सेवन कर शांति व्यवस्था प्रभावित करने वाले 06 लोंगो को गिरफ्तार कर की गई कार्यवाही
कुल 11 आरोपियों पर गांजा, जुआ और शांति व्यवस्था प्रभावित करने के मामले में गिरफ्तार कर की गई कार्यवाही
जगदलपुर शहर में शराब सेवन, जुआ एवं गांजा के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री दीपक झा, अति0 पुलिस अधीक्षक श्री ओम प्रकाश शर्मा के मार्ग दर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के पर्यवेक्षण में अभियान चलाकर कार्यवाही करने में सफलता हासिल किया गया है ।
जुआ कार्यवाही:
थाना कोतवाली अन्तर्गत सूचना प्राप्त हुआ था कि कुछ व्यक्ति नयापारा क्षेत्र में ताश पत्तों से जुआ खेल रहे है । जिस पर थाना प्रभारी कोतवाली एमन साहू के नेतृत्व में नयापारा में रेड कार्यवाही किया गया है । रेड कार्यवाही के दौरान आरोपी भूपेन्द्र यादव, आकाश जोयल, पवन सिंह को मौके पर जुआ खेलते रंगे हाथ पकड़ा गया है जिनके कब्जे से 30,500/- रूपये एवं ताश के 52 पत्ती बरामद कर जप्त किया गया । मामले में तीनों आरोपी के विरूद्व धारा 13 जुआ एक्ट का अपराध दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है ।
नाम आरोपी -1. पवन सिंह पिता शोभा सिंह, उम्र- 26 वर्ष, निवासी नयामुण्डा जगदलपुर।
2. भूपेन्द्र यादव पिता गोपाल यादव, उम्र- 27 वर्ष, निवासी गाॅधीनगर वार्ड जगदलपुर।
3. आकश जोयल पिता राकेश जोयल, उम्र- 28 वर्ष, निवासी गाॅधीनगर वार्ड जगदलपुर।
अवैध गांजा पर कार्यवाही:
थाना बोधघाट अन्तर्गत सूचना प्राप्त हुआ था कि कुछ व्यक्ति अवैध रूप से गांजा का संग्रहण कर परिवहन करने के फिराक में है । सूचना पर थाना बोधघाट की टीम के द्वारा दर्शित स्थल गोयल धर्मशाला में रेड कार्यवाही किया गया, जहाॅ रेड कार्यवाही के दौरान संदेही राजदेव सिंह और विकास सिंह दोनों निवासी गोपालगंज बिहार है जिनके कब्जे से 51 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है । आरोपियों के द्वारा बताया गया कि उक्त गांजा उड़ीसा से लाकर बिहार लेकर जाने की योजना थी । मामले में दोनों आरोपियों के विरूद्व धारा 20 बी एन0डी0पी0एस0 एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्व कर अनुसंधान में लिया गया है एवं 51 किलोग्राम गांजा जिसकी अनुमानित कीमत 2,55,000/- रूपये आंकी गई है जिसे जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय प्रस्तुत किया गया है ।
नाम आरोपी –
1. राजदेव सिंह पिता मानसिंह उम्र- 60 वर्ष, निवासी मठिया, थाना कुचायकोट, जिला गोपालगंज बिहार
2. विकास सिंह पिता राम आशीष सिंह, 38 वर्ष, निवासी चतुरबगाह, थाना यादवपुर, जिला गोपालगंज बिहार
शांति व्यवस्था प्रभावित करने वालों पर कार्यवाही:
जगदलपुर में अवैध रूप से शराब सेवन करने की शिकायतें प्राप्त हो रही है जिनमें कार्यवाही हेतु सघन अभियान चलाकर संदिग्ध स्थलों पर दबिश दिया गया जिनमें थाना कोतवाली और थाना बोधघाट अन्तर्गत 06 संदिग्धांे को पकड़ा गया जिनके द्वारा शराब सेवन कर क्षेत्र में शांति व्यवस्था प्रभावित किया जा रहा था । संज्ञेय अपराध घटित करने के पूर्व अंदेशा पर 06 संदेहियों के विरूद्व धारा 151 जा0फौ0 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है ।
नाम संदेही –
1. शेख शफीक पिता शेख मोहद्दीन उम्र- 36 वर्ष, निवासी दंतेश्वरी वार्ड जगदलपुर ।
2. गुप्तेश्वर ठाकुर पिता मनबहाल सिंह ठाकुर, उम्र- 24 वर्ष, निवासी तेतरकंुटी जगदलपुर।
3. विक्रांत कुमार नाग पिता अजय कुमार नाग, उम्र- 28 वर्ष, निवासी श्यामाप्रसाद मुखर्जी वार्ड जगदलपुर।
4. इस्लाम खान पिता सलीम खान, उम्र- 21 वर्ष, निवासी शांति नगर वार्ड जगदलपुर ।
5. गोलू उर्फ गोले उर्फ रूपेश साहू पिता हिरू साहू निवासी अवंतिका कालोनी जगदलपुर ।
6. कार्तिक यादव पिता सुधरू यादव उम्र- 45 वर्ष, निवासी सरगीपाल ।
Editor In Chief