फार्मासिस्ट भर्ती में उच्च डिग्रीधारी अभ्यर्थियों के लिए बड़ा फैसला, अब डिप्लोमा के साथ डिग्रीधारी को भी मिलेगा मौका

राजेन्द्र देवांगन
3 Min Read

बिलासपुर हाईकोर्ट ने बी.फार्मा और उच्च डिग्रीधारी अभ्यर्थियों के लिए बड़ा फैसला लिया है। कोर्ट ने कहा कि, फार्मासिस्ट भर्ती में डिप्लोमा वालों को ही पात्र बताना गलत ठहराया है। इससे बी.फार्मा और उच्च डिग्रीधारी अभ्यर्थियों को अब मौका मिलेगा। हाईकोर्ट ने भर्ती प्रक्रिया पर अंतरिम राहत दी है।

अभ्यर्थियों के लिए हाईकोर्ट का बड़ा फैसला,

वहीं व्यापम को नया पोर्टल खोलकर फिर से आवेदन लेने का आदेश दिया है। 25 जुलाई शाम 5 बजे तक सभी योग्य अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे। हाईकोर्ट ने कहा कि, यह आदेश केवल व्यक्तिगत नहीं, सभी पर लागू होगा। राज्य शासन को निर्देश दिया कि, विज्ञापन, अखबार और सोशल मीडिया के माध्यम से अभ्यर्थियों को सुनिश्चित करें। याचिका अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन के संतोष यादव सहित अन्य की ओर से दायर की गई थी साथ ही याचिका राहुल वर्मा के ओर से भी अधिवक्ता हर्षवर्धन परगनिया ने दलील रखी। जिसे माननीय न्यायालय ने उचित बताते हुए बैचलर और मास्टर्स डिग्री करने वाले को भी मौका देना मान्य किया है ।


संतोष यादव ने आवेदन में प्रार्थना किया कि फार्मासिस्ट ग्रेड-2 के पदों में शैक्षणिक योग्यता में स्नातक एवं परास्नातक डिग्रीधारकों को भी शामिल किया जाए।

आवेदन का प्रारूप:

हाल ही में दिनांक 30.06.2025 को जारी विज्ञापन क्रमांक 631/2025 के अंतर्गत फार्मासिस्ट ग्रेड-2 के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इस विज्ञापन में पात्रता हेतु केवल फार्मेसी काउंसिल से पंजीकृत डिप्लोमा इन फार्मेसी (D.Pharm) धारकों को पात्र माना गया है।

अब डिप्लोमा के साथ डिग्रीधारी को भी मिलेगा मौका

महोदय, आपसे निवेदन है कि वर्तमान समय में बड़ी संख्या में उम्मीदवारों ने बी.फार्मा (Bachelor of Pharmacy) एवं एम.फार्मा (Master of Pharmacy) जैसे उच्च स्तरीय पाठ्यक्रमों को सफलतापूर्वक पूर्ण किया है, और वे भी छत्तीसगढ़ फार्मेसी परिषद में पंजीकृत हैं। ऐसे अभ्यर्थियों के पास औषधि निर्माण, वितरण एवं रोगियों को उचित परामर्श देने का गहन ज्ञान और व्यावहारिक अनुभव होता है।

अतः आपसे विनम्र अनुरोध है कि उक्त पद हेतु शैक्षणिक योग्यता में बी.फार्मा एवं एम.फार्मा धारकों को भी समान रूप से पात्रता प्रदान करते हुए उन्हें आवेदन का अवसर दिया जाए। इससे न केवल अधिक योग्य अभ्यर्थियों को अवसर मिलेगा, बल्कि स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में भी वृद्धि होगी।

आपसे अनुरोध है कि इस विषय पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए शीघ्र आवश्यक संशोधन जारी करने की कृपा करें। इसके लिए हम सभी अभ्यर्थी सदैव आभारी रहेंगे।


साथ ही स्वस्थ मंत्री, और संचालनालय को भी आवेदन दिया गया था।

Share This Article