भाजपा नेत्री ने आदिवासी किसान को मारा…

राजेंद्र देवांगन
3 Min Read


कोरबा, छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां भाजपा नेत्री और पूर्व नगर पालिका सदस्य ज्योति महंत ने एक आदिवासी किसान को सरेआम और फिर थाने के सामने बेरहमी से पीटा। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।
मामला बांकी मोंगरा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, ग्राम बरेडिमुड़ा के किसान बलवंत सिंह कंवर अपने बैल के साथ सड़क से गुजर रहे थे और मोबाइल पर किसी से बात कर रहे थे। तभी रावणभाठा मैदान के पास उनका भाजपा नेत्री ज्योति महंत से विवाद हो गया। विवाद के बाद किसान को थाने ले जाया गया, जहां महिला ने उसे जमकर पीटा। वीडियो में साफ दिख रहा है कि थाने के सामने खड़े अन्य लोगों ने भी किसान के साथ मारपीट की है।
सड़क पर लिटाकर किसान को मुक्के से मारा:
वायरल वीडियो में ज्योति महंत किसान को सड़क पर लिटाकर मुक्कों से मारती हुई दिख रही हैं। वह किसान को धमकाते हुए कह रही हैं, “गाली नहीं दिया तो फिर माफी क्यों मांगा… मजाक बनाकर रख दिया है… रोड किसकी है… मरना है तो मर जा मुझे कोई फर्क नहीं पड़ेगा।”
किसान बलवंत सिंह कंवर ने बताया कि वह थोड़ी शराब पी रखा था और फोन पर अपने भाई से बात कर रहा था। उसी दौरान उसने अपने भाई को गाली दी, लेकिन ज्योति महंत को लगा कि गाली उन्हें दी गई है। इससे वह भड़क गईं और उन्हें मारने लगीं। किसान ने यह भी बताया कि थाने में भी उसके साथ मारपीट की गई और उसे 3-4 हजार रुपये देकर छूटा।
थाना परिसर में मारपीट, पुलिस पर सवाल:
सबसे गंभीर बात यह है कि यह पूरी घटना थाना परिसर में पुलिस की मौजूदगी में हुई है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि पुलिसकर्मी वहां मौजूद थे, लेकिन उन्होंने इस मारपीट को रोकने का कोई खास प्रयास नहीं किया। कुछ युवक किसान को बांकी मोंगरा थाने ले गए थे, जहां उसकी दोबारा पिटाई की गई।
इस घटना ने स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश पैदा कर दिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन लोग इस मामले में तुरंत और कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। थाना परिसर में हुई इस तरह की घटना ने पुलिस की कार्यप्रणाली और कानून व्यवस्था पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं।

Share This Article
राजेंद्र देवांगन (प्रधान संपादक)