बस्तर: मेंद्रीघूमर वाटरफॉल में दर्दनाक हादसा, 100 फीट गहरी खाई में गिरने से दो पर्यटकों की मौत

राजेंद्र देवांगन
2 Min Read

बस्तर, छत्तीसगढ़।

बस्तर के लोकप्रिय पर्यटन स्थल मेंद्रीघूमर वाटरफॉल में मंगलवार शाम एक बड़ा हादसा हो गया। यहां 100 फीट गहरी खाई में गिरने से दो पर्यटकों की मौत हो गई। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह हादसा था या आत्महत्या। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक, मंगलवार की देर शाम पर्यटन समिति को वाटरफॉल के पास एक अज्ञात वाहन खड़ा दिखाई दिया। आसपास तलाशी लेने पर जब कोई व्यक्ति नहीं मिला, तो संदेह हुआ कि कोई नीचे गिरा हो सकता है। संदेह के आधार पर जब खाई में खोजबीन की गई, तो वहां दो लोगों के शव मिले।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। एसडीओपी ईश्वर त्रिवेदी ने बताया कि दोनों शवों को खाई से बाहर निकाल लिया गया है और उन्हें पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच जारी है और यह पता लगाया जा रहा है कि यह दुर्घटना थी या आत्महत्या।

पर्यटन स्थल, लेकिन सुरक्षा में कमी

बस्तर का मेंद्रीघूमर वाटरफॉल अपनी खूबसूरती और प्राकृतिक नजारे के लिए जाना जाता है। यह जलप्रपात एक घुमावदार आकार में है और लगभग 100 फीट ऊंचाई से पानी गिरता है, जो इसे बेहद आकर्षक बनाता है। लेकिन इसकी गहराई और किनारों पर उचित बैरिकेडिंग न होने के चलते यह स्थान कई बार खतरनाक साबित हो चुका है।

प्रत्येक दिन बड़ी संख्या में पर्यटक इस स्थल पर पहुंचते हैं, लेकिन सुरक्षा उपायों की कमी अब चिंता का विषय बनती जा रही है।

पुलिस जांच जारी, पहचान की कोशिश

पुलिस का कहना है कि दोनों मृतकों की पहचान सुनिश्चित करने के प्रयास किए जा रहे हैं। वाहन के नंबर और अन्य सबूतों के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों को लेकर अधिक स्पष्टता मिलेगी।

Share This Article
राजेंद्र देवांगन (प्रधान संपादक)