बिलासपुर: खजुरीनवागांव में मिडिल स्कूल खोलने की मांग, 2011 से बना भवन आज भी खाली

राजेंद्र देवांगन
2 Min Read

बिलासपुर | 21 अप्रैल 2025: तखतपुर विकासखंड के खजुरीनवागांव के ग्रामीणों और सरपंच ने कलेक्टर अवनीश शरण से जनदर्शन में मुलाकात कर मिडिल स्कूल खोलने की मांग की। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में वर्ष 2011 से मिडिल स्कूल का भवन तैयार है, लेकिन अब तक वहां शैक्षणिक गतिविधि शुरू नहीं हो सकी है।

बच्चों को हाईवे पार कर जाना पड़ता है स्कूल

ग्रामीणों के अनुसार, गांव में केवल प्राथमिक शाला संचालित है। इसके बाद की पढ़ाई के लिए बच्चों को नेशनल हाईवे पार कर 6 किलोमीटर दूर देवरी या सकरी जाना पड़ता है, जो छोटे बच्चों के लिए जोखिमभरा है।

ग्रामीणों ने कहा कि यदि गांव में मिडिल स्कूल शुरू कर दिया जाए, तो 100 से अधिक बच्चों को लाभ मिल सकता है। इस पर कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।


जनदर्शन में उठे अन्य जनसमस्याएं

1. घुटकु: पेयजल संकट
घुटकु ग्राम के सरपंच और ग्रामीणों ने भीषण जल संकट की समस्या रखी। कलेक्टर ने पीएचई विभाग के कार्यपालन अभियंता को समस्या हल करने के निर्देश दिए।

2. मस्तूरी: घर के ऊपर से गुजर रहे बिजली तार को हटाने की मांग

ग्राम लोहर्सी निवासी ईश्वर डहरिया ने बताया कि उसके घर के ऊपर से खतरनाक बिजली तार गुजर रहे हैं, जिससे जानमाल का खतरा बना हुआ है। कलेक्टर ने बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता को तत्परता से कार्रवाई के निर्देश दिए।

3. दिव्यांग बच्चे के लिए स्कूल प्रवेश की गुहार

27 खोली निवासी बिजेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने अपने दिव्यांग बच्चे को स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में यूकेजी में प्रवेश दिलाने की मांग की। कलेक्टर ने शिक्षा विभाग से मामले की जांच कर व्यवस्था बनाने को कहा।

4. प्रधानमंत्री आवास योजना में मकान की मांग

कुरेली निवासी रामेश्वरी यादव ने जनदर्शन में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान स्वीकृत कराने की मांग रखी।


Share This Article
राजेंद्र देवांगन (प्रधान संपादक)