बलौदाबाजार में बड़ी कार्रवाई: 104 पेटी अवैध शराब जब्त, एक गिरफ्तार

राजेंद्र देवांगन
1 Min Read

बलौदाबाजार जिले में आबकारी विभाग की राज्य स्तरीय फ्लाइंग स्क्वॉड टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 104 पेटी अवैध शराब जब्त की है। जब्त की गई शराब मध्य प्रदेश निर्मित गोवा व्हिस्की थी, जिसकी अनुमानित कीमत 6.24 लाख रुपये बताई जा रही है।

छापे की जानकारी

  • स्थान: खैरघट गाँव के एक आम के बगीचे में स्थित पंप हाउस
  • कार्रवाई: गुप्त सूचना के आधार आबकारी टीम ने छापा मारा
  • माल बरामद: 104 पेटी अवैध शराब (मध्य प्रदेश से तस्करी कर लाई गई)

गिरफ्तारी व जांच

  • आरोपी: हीरालाल धृतलहरे (खैरघट निवासी) को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
  • आगे की जाँच: आबकारी विभाग इस अवैध नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश कर रहा है। संभावना जताई जा रही है कि यह एक संगठित गिरोह हो सकता है।

अवैध शराब के खिलाफ सख्त कार्रवाई

आबकारी आयुक्त आर. संगीता के नेतृत्व में विभाग लगातार अवैध शराब व्यापार पर नकेल कसने में जुटा है। विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि अगर उन्हें कहीं भी अवैध शराब की बिक्री या भंडारण की जानकारी मिले, तो वे तुरंत आबकारी हेल्पलाइन पर सूचना दें।

Share This Article
राजेंद्र देवांगन (प्रधान संपादक)