कोरबा, छत्तीसगढ़ | 21 अप्रैल 2025: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है। एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने अजगरबहार तहसील में पदस्थ पटवारी सुलतान सिंह बंजारे को ₹10,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है।
जमीन रिकॉर्ड अपडेट के नाम पर मांगी थी घूस
पसान क्षेत्र के ग्राम दुल्लापुर निवासी एक ग्रामीण ने अपनी जमीन का रिकॉर्ड ऑनलाइन अपडेट कराने के लिए पटवारी से संपर्क किया था। इस पर पटवारी ने ₹10,000 की रिश्वत मांगी।
ग्रामीण ने यह बात बिलासपुर ACB को बताई, जिसके बाद टीम ने जाल बिछाया।
कलेक्टर कार्यालय के बाहर पकड़ा गया रंगे हाथ
ACB की टीम ने शिकायतकर्ता को पैसों के साथ पटवारी के पास भेजा। जैसे ही पटवारी कोरबा कलेक्टर कार्यालय के बाहर पैसे ले रहा था, टीम ने उसे मौके पर ही पकड़ लिया। इस कार्रवाई से राजस्व विभाग में हड़कंप मच गया है।
ACB की सक्रियता रंग लाई
बिलासपुर यूनिट द्वारा की गई इस कार्रवाई को लेकर आम जनता ने ACB की तत्परता की सराहना की है। फिलहाल आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।