रीवा में बाइक को टक्कर मारकर बस पलटी: 2 की मौत, 5 घायल; प्रत्यक्षदर्शी बोले- 45 मिनट बाद पहुंची एम्बुलेंस, बच सकती थी जान

Babita Sharma
2 Min Read

रीवा से सेमरिया जा रही यात्रियों से भरी हुई बस बाइक को टक्कर मारकर अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पांच यात्री घायल बताए गए हैं।

हादसा रविवार शाम 4:00 के आसपास हरदुआ में हुआ। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर सेमरिया थाना पुलिस पहुंची। जहां पुलिस ने राहत और बचाव कार्य करते हुए बस में फंसे हुए यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला। जबकि घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया है।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक पूरा हादसा ओवरटेक करने के चक्कर में हुआ। जहां बस बाइक से आगे निकलना चाहती थी। इसी दौरान बाइक को टक्कर मारने के बाद बस पलट गई और ये हादसा हो गया।

‘प्राथमिक व्यवस्थाएं भी होतीं तो जान बच सकती थी’ सेमरिया निवासी नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि पूरी गलती तेज रफ्तार जा रही बस के चालक की थी, जिसने अत्यधिक रफ्तार के कारण वाहन से अपना नियंत्रण खो दिया, जिससे यह भीषण सड़क हादसा हुआ। प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक अगर सेमरिया के अस्पताल में उपचार की प्राथमिक व्यवस्थाएं भी होतीं तो शायद दो घायलों की जान बचाई जा सकती थी।

सिस्टम के फेलियर ने ली जान नरेंद्र के मुताबिक सिस्टम के फेलियर ने सड़क हादसे में घायल हुए बाइक सवारों की जान ले ली। एंबुलेंस को भी फोन लगाया गया लेकिन हादसे की लगभग 45 मिनट के बाद भी कोई एंबुलेंस मौके पर नहीं पहुंची। नरेंद्र ने ही दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया था।

Share This Article
ब्यूरो चीफ - मध्यप्रदेश