बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में पुलिस ने गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति मोटरसाइकिल से बड़ी मात्रा में गांजा लेकर जिला मुख्यालय आ रहा है।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी आकाश कुर्रे (20 वर्ष) को पकड़ लिया। आकाश पनगांव बलौदा बाजार का रहने वाला है। उसके पास से 34 किलो गांजा बरामद हुआ है, जिसकी कीमत लगभग 4.75 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
जिले में चल रहा नशा मुक्त अभियान
जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने बलौदाबाजार-भाटापारा को नशा मुक्त बनाने का अभियान चला रखा है। सभी थाना प्रभारियों को नशा के अवैध व्यापार पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
पुलिस के अनुसार, ओडिशा से बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के रास्ते पर गांजे की अवैध तस्करी लगातार होती है। तस्कर इस क्षेत्र को सुरक्षित मार्ग मानते हैं। गांजा मुख्य रूप से गिधौरी से शिवरीनारायण और लगन से जोंधरा-बिलासपुर-मस्तुरी मार्ग के रास्ते मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में खपाया जाता है।

राजेंद्र देवांगन (प्रधान संपादक)