सिंगरौली में एनसीएल की ब्लास्टिंग से कच्चा मकान गिरा

Babita Sharma
1 Min Read

सिंगरौली में नॉर्दर्न कोल्ड फील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) की कोयला खनन के लिए की गई ब्लास्टिंग से एक कच्चा मकान गिर गया। शनिवार दोपहर करीब 3 बजे नगर निगम के वार्ड नंबर 8 में हुई इस घटना में मकान मालिक मुर्तूजा कुरैशी की 14 साल की बेटी जेनीवा घायल हो गईं।

घायल बच्ची को पहले एनसीएल के केंद्रीय अस्पताल ले जाया गया। बाद में उसकी स्थिति को देखते हुए बैढ़न के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।

मोरवा शहर का भू-अधिग्रहण हो रहा

एनसीएल की दुद्धिचुआ और जयंत परियोजना के विस्तार के लिए मोरवा शहर का भू-अधिग्रहण किया जा रहा है। खदानें अब शहरी बस्तियों के बिल्कुल नजदीक आ चुकी हैं। इस कारण मोरवा शहर में जमीन की खरीद-बिक्री और नए निर्माण पर रोक लगा दी गई है।

50 हजार लोग विस्थापित होंगे

इस विस्तार योजना से मोरवा शहर की 50,000 से अधिक आबादी को विस्थापित किया जाएगा। यह एशिया का सबसे बड़ा शहरी विस्थापन होगा। एनसीएल और राज्य सरकार विस्थापन की योजना बना रही हैं।

हादसे के बावजूद एनसीएल के प्रवक्ता रामविजय सिंह ने फोन तक नहीं उठाया।

Share This Article
ब्यूरो चीफ - मध्यप्रदेश