पश्चिम बंगाल में हिंसा के विरोध में खरगोन में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की रैली, कलेक्ट्रेट में हनुमान चालीसा का पाठ

Babita Sharma
2 Min Read

खरगोन। पश्चिम बंगाल में हिंदुओं के खिलाफ कथित हिंसा के विरोध में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने खरगोन में प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने कुंदा स्थित सिद्धिविनायक मंदिर से रैली निकाली, जो कलेक्ट्रेट कार्यालय तक पहुंची। वहां हनुमान चालीसा का पाठ कर विरोध दर्ज किया गया।


राष्ट्रपति शासन की मांग को लेकर सौंपा गया ज्ञापन

रैली के बाद कार्यकर्ताओं ने डिप्टी कलेक्टर पीएस अगास्या को ज्ञापन सौंपते हुए पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की। ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि राज्य सरकार हिंदू समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित करने में विफल रही है, और वक्फ अधिनियम के विरोध के नाम पर हिंदुओं पर हमले हो रहे हैं।


विहिप जिलाध्यक्ष बोले – “हजारों परिवार पलायन को मजबूर”

विहिप जिलाध्यक्ष नितिन मालवीय ने कहा कि पश्चिम बंगाल में बीते एक सप्ताह से हिंदू परिवारों को निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने दावा किया कि हजारों परिवार अपने घर छोड़ने को मजबूर हो गए हैं और राज्य सरकार सांप्रदायिक पक्षपात कर रही है।

मालवीय ने यह भी कहा कि, “संवैधानिक अधिकारों की रक्षा के लिए राष्ट्रपति शासन लागू करना ही एकमात्र उपाय है।”


प्रमुख पदाधिकारी भी रहे मौजूद

इस रैली में विहिप और बजरंग दल के पदाधिकारी दीप जोशी, बबलू पाल, सचिन पाठक सहित कई कार्यकर्ता शामिल हुए। सभी ने एकजुट होकर देश की एकता और धार्मिक स्वतंत्रता की रक्षा की मांग की।


विरोध के साथ धार्मिक संदेश भी दिया

कार्यकर्ताओं ने हनुमान चालीसा का पाठ कर यह संदेश दिया कि विरोध केवल राजनैतिक नहीं, बल्कि आध्यात्मिक और सांस्कृतिक चेतना से जुड़ा है। यह प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हुआ।


Share This Article
ब्यूरो चीफ - मध्यप्रदेश