ग्वालियर: हाईवे पर पुलिसकर्मी द्वारा अवैध वसूली का वीडियो वायरल, ASP ने लिया संज्ञान

Babita Sharma
2 Min Read


ग्वालियर। शहर में एक बार फिर पुलिस की छवि पर सवाल उठने लगे हैं, जब हाईवे पर ट्रक चालकों से अवैध वसूली करते एक पुलिसकर्मी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। बताया जा रहा है कि यह घटना बेला की बावड़ी इलाके की है, जहां पुलिस की वर्दी पहने एक जवान ट्रक को रोककर 500 रुपये की मांग कर रहा था।

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जब ट्रक चालक ने पूरा पैसा देने में असमर्थता जताई, तो पुलिसकर्मी ने उसे धमकाने की कोशिश की। यह वीडियो एक राहगीर ने अपने मोबाइल से रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर साझा किया, जिसके बाद मामला तूल पकड़ गया।

SSP ने किया सख्त एक्शन
वीडियो सामने आने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) ने तत्परता दिखाते हुए संबंधित थाना प्रभारियों को तलब किया और पूरे मामले की समीक्षा की। उन्होंने चार थानों की बैठक बुलाई और सख्त लहजे में चेतावनी दी कि वर्दी का दुरुपयोग किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

पहले भी सामने आ चुके हैं ऐसे मामले
गौरतलब है कि ग्वालियर में पुलिसकर्मियों की ओर से अवैध वसूली के मामले पहले भी सामने आ चुके हैं। ऐसे कई मामलों में कार्रवाई भी की गई है, लेकिन यह ताजा घटना दर्शाती है कि समस्या अब भी बनी हुई है।

जनता से की गई अपील
पुलिस प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि अगर वे किसी भी प्रकार की अवैध वसूली या गलत व्यवहार देखें तो तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम या साइबर सेल को सूचित करें। दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।


Share this Article
ब्यूरो चीफ - मध्यप्रदेश