भोपाल। मध्यप्रदेश में युवा कांग्रेस का बड़ा लोकतांत्रिक प्रयोग: अब संगठन के नेता होंगे सीधे चुने गए, नामांकित नहीं
मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में शुक्रवार को भारतीय युवा कांग्रेस के सहयोगी संगठन इंडियन नेशनल स्टूडेंट्स (INS) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पार्टी संगठन में लोकतांत्रिक सुधारों की घोषणा की। अब पहली बार ब्लॉक, विधानसभा, जिला और राज्य स्तर पर प्रत्यक्ष चुनाव के जरिए संगठनात्मक पदों के लिए युवा नेताओं का चयन किया जाएगा।
नामांकन से नहीं, मतदान से बनेंगे युवा नेता
आईएनएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब ने प्रेस को बताया कि यह ऐतिहासिक पहल राहुल गांधी के 2008 के विजन से प्रेरित है, जब वे IYC और NSUI के प्रभारी थे। अब संगठन में पद पाना केवल नामांकन से नहीं बल्कि युवा कार्यकर्ताओं के समर्थन से संभव होगा।
उन्होंने कहा, “इस पहल से वास्तविक लोकतंत्र को बढ़ावा मिलेगा और हर क्षेत्र के युवाओं को राजनीति में सक्रिय भागीदारी का अवसर मिलेगा।”
चुनाव की निष्पक्षता के लिए विशेष निगरानी व्यवस्था
INS ने यह भी स्पष्ट किया कि चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए राज्य और ज़ोनल स्तर पर रिटर्निंग ऑफिसर्स की टीम गठित की गई है। इस पूरी प्रक्रिया को डिजिटल किया गया है जिससे धोखाधड़ी की संभावना शून्य रहे।
ऐसे होगा चुनाव: तारीखें और पात्रता
- नामांकन: 27 अप्रैल से 6 मई 2025 तक
- स्क्रूटनी: 7 से 9 मई
- फाइनल लिस्ट: 11 मई को प्रकाशित
- मेंबरशिप शुल्क: ₹50
- आयु सीमा: 18 से 35 वर्ष
- रिजल्ट: लगभग 5-6 महीनों के भीतर
चुनाव की सभी जानकारी और अपडेट संगठन की वेबसाइट www.ycea.in पर उपलब्ध रहेंगी।
नए युग की शुरुआत
युवा कांग्रेस का यह कदम भारतीय राजनीति में संगठनात्मक चुनाव की एक नई मिसाल के रूप में देखा जा रहा है। इससे युवा नेतृत्व को नई ताकत मिलेगी और पार्टी के भीतर लोकतंत्र और मज़बूत होगा।