छत्तीसगढ़ शराब घोटाला: रिटायर्ड IAS अनिल टूटेजा के घर CBI की छापेमारी, दिल्ली से आई टीम कर रही जांच

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

छत्तीसगढ़ में शराब घोटाले की जांच तेज, CBI ने रिटायर्ड IAS अनिल टूटेजा के घर मारा छापा। दिल्ली से पहुंची टीम कर रही जांच-पड़ताल। पढ़ें पूरी खबर।


CBI की छापेमारी से हड़कंप, रायपुर में रिटायर्ड IAS अधिकारी के घर जांच

छत्तीसगढ़ में बहुचर्चित शराब घोटाले की जांच अब नए मोड़ पर पहुंच गई है। बुधवार को राजधानी रायपुर में रिटायर्ड IAS अधिकारी अनिल टूटेजा के निवास पर CBI (केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो) की टीम ने छापा मारा। सूत्रों के अनुसार, यह टीम दिल्ली से विशेष रूप से जांच के लिए भेजी गई थी, जिसमें आधा दर्जन से अधिक अधिकारी शामिल हैं।


शराब घोटाले में कई बड़े नामों की जांच जारी

CBI की यह कार्रवाई उस समय हुई है जब छत्तीसगढ़ शराब घोटाले में लगातार नए खुलासे हो रहे हैं। बताया जा रहा है कि CBI को घोटाले से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों और डिजिटल साक्ष्यों की तलाश थी, जिसके लिए यह छापेमारी की गई।

अनिल टूटेजा पहले भी इस घोटाले में प्रमुख भूमिका निभाने के आरोपों से घिर चुके हैं। उनके ऊपर पहले भी ईडी और अन्य एजेंसियों की नजर रही है।


CBI की कार्रवाई की आधिकारिक पुष्टि नहीं

हालांकि, इस छापेमारी को लेकर अभी तक CBI की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। लेकिन स्थानीय प्रशासन और मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो छापेमारी का उद्देश्य जांच को आगे बढ़ाना और सबूत इकट्ठा करना है।


क्या है छत्तीसगढ़ शराब घोटाला?

छत्तीसगढ़ में सरकारी शराब की बिक्री प्रणाली में करोड़ों रुपये की गड़बड़ी को लेकर यह घोटाला सामने आया था। जांच एजेंसियों के अनुसार, इसमें सरकारी अधिकारियों, राजनेताओं और शराब कारोबारियों की मिलीभगत से राज्य को बड़ा नुकसान पहुंचाया गया।


CBI की अगली कार्रवाई पर टिकी निगाहें

CBI अब इस घोटाले से जुड़े अन्य अधिकारियों, ठेकेदारों और व्यवसायियों से भी पूछताछ कर सकती है। फिलहाल अनिल टूटेजा के घर की छानबीन के बाद जांच एजेंसी आगे की कार्रवाई की तैयारी में जुटी है।


Share This Article