कोंडागांव में महिलाओं को सशक्त बनाने की पहल, सखी वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

कोंडागांव में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव ने सखी वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण किया। पीड़ित महिलाओं को समय पर सरकारी सुविधाएं और मुफ्त कानूनी सहायता देने के निर्देश।


कोंडागांव: महिला सशक्तिकरण की दिशा में अहम कदम, सखी वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण

छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल की गई है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव गायत्री साय और प्रतिधारित अधिवक्ता सुरेन्द्र भट्ट ने सखी वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण कर केंद्र की व्यवस्थाओं की समीक्षा की।


प्रत्येक पीड़िता को मिले समय पर सरकारी सुविधा: सचिव

निरीक्षण के दौरान सचिव गायत्री साय ने निर्देश दिया कि केंद्र में रह रही हर पीड़ित महिला को सरकारी योजनाओं का लाभ समय पर मिलना चाहिए। जिन महिलाओं को कानूनी सहायता की जरूरत है, उनके आवेदन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को भेजे जाएं ताकि उन्हें मुफ्त कानूनी सलाह और सहायता मुहैया कराई जा सके।


महिलाओं से संवाद, सुविधाओं की समीक्षा

निरीक्षण के दौरान सचिव ने केंद्र में रह रही महिलाओं से संवाद किया और उनके अनुभवों को जाना। उन्होंने केंद्र में उपलब्ध कानूनी सहायता, चिकित्सा सुविधा, मनोवैज्ञानिक परामर्श, आश्रय और पुलिस सहयोग जैसी सेवाओं की गुणवत्ता का भी जायजा लिया।


जिला न्यायाधीश के निर्देशन में हुआ निरीक्षण

इस अवसर पर अधिकार मित्र पारेश्वर देवांगन और सखी वन स्टॉप सेंटर के कर्मचारी भी उपस्थित रहे। यह निरीक्षण प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश किरण चतुर्वेदी के निर्देशन में किया गया।


Share This Article