छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के जंगल में हाथी के हमले से एक ग्रामीण की दर्दनाक मौत। ट्रैकर टीम ने सुबह शव बरामद किया, वन विभाग कर रहा जांच।
रायगढ़: जंगल में हाथी का हमला, 50 वर्षीय ग्रामीण की दर्दनाक मौत
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र में हाथी के हमले में एक ग्रामीण की मौत हो गई है। घटना गुरुवार सुबह की है जब ग्रामीण भगतराम राठिया (50 वर्ष) जंगल की ओर गया था और रास्ते में एक जंगली हाथी से उसका आमना-सामना हो गया।
हाथी ने सूंड से पटक-पटक कर मार डाला
जानकारी के अनुसार, बायसी गांव निवासी भगतराम राठिया सुबह करीब 5 बजे अपने घर से निकला था और आमगांव बीट के 372 आरएफ की ओर जा रहा था। इसी दौरान उसका सामना एक जंगली हाथी से हो गया, जिसने उसे सूंड़ से उठाकर कई बार जमीन पर पटका, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
ट्रैकर टीम को मिली लाश, विभाग को दी जानकारी
सुबह हाथियों की निगरानी में लगी वन विभाग की ट्रैकर टीम जंगल में गश्त कर रही थी, तभी उन्हें एक व्यक्ति का शव पड़ा मिला। सूचना मिलने के बाद धरमजयगढ़ रेंजर दयानंद सोनवानी और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची।
पहचान में initially कठिनाई, बाद में परिजनों को दी गई सूचना
घटनास्थल पर पहले शव की पहचान नहीं हो सकी, लेकिन बाद में मृतक की पहचान भगतराम राठिया के रूप में हुई। पुलिस और वन विभाग की संयुक्त टीम ने शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजा और परिजनों को सूचना दी गई।
इलाके में दो हाथी कर रहे विचरण, ग्रामीणों में दहशत
वन विभाग के अनुसार, इस क्षेत्र में दो जंगली हाथी सक्रिय हैं जो इधर-उधर विचरण कर रहे हैं। रेंजर सोनवानी ने बताया कि यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि भगतराम इतनी सुबह जंगल की ओर किस उद्देश्य से गया था। घटना के बाद क्षेत्र में गंभीर दहशत का माहौल है।

