जांजगीर : सेमिनार में जमीन और शेयर में मुनाफे का देता लालच

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में एक बड़ा ठगी का मामला सामने आया है। 21 वर्षीय युवक पीयूष जायसवाल को पुलिस ने रायगढ़ से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने शेयर मार्केट और प्रॉपर्टी में इन्वेस्टमेंट के नाम पर लोगों से करोड़ों रुपए की ठगी की थी। पुलिस ने उसके पास से चार पहिया वाहन, मोबाइल, लैपटॉप और जमीन से जुड़े दस्तावेज भी जब्त किए हैं।

सेमिनार में देता था मुनाफे का लालच, 1.24 करोड़ की ठगी

शिकायतकर्ता रामप्रसाद यादव ने चांपा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। उन्होंने बताया कि आरोपी से उनकी मुलाकात एक सेमिनार में हुई थी, जहां पीयूष ने शेयर मार्केट और जमीन में डबल प्रॉफिट का झांसा दिया। रामप्रसाद ने नकद और बैंक खातों के माध्यम से कुल 1.24 करोड़ रुपये निवेश किए, लेकिन न कोई लाभ मिला, न जमीन, और न ही रकम वापस हुई। जब रकम वापस मांगी गई, तो दिए गए चेक भी बाउंस हो गए

और भी लोगों को बनाया शिकार, संपत्ति जब्त

पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि उसने कई अन्य लोगों को भी इसी तरीके से ठगा है। पुलिस ने उसकी संपत्तियों की जांच शुरू कर दी है और जो संपत्ति ठगी के पैसे से खरीदी गई है, उसे जब्त किया जा रहा है। साथ ही अन्य संभावित आरोपियों की तलाश भी जारी है।

पहले से दर्ज है धोखाधड़ी का केस

जानकारी के अनुसार, पीयूष जायसवाल पर पहले भी बम्हनीडीह थाने में धारा 420 के तहत धोखाधड़ी का मामला दर्ज है और वह उस मामले में जमानत पर बाहर था।

सोशल मीडिया से सीखी थी शेयर ट्रेडिंग, फिर शुरू की ठगी

पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी ने लॉकडाउन के दौरान सोशल मीडिया से शेयर ट्रेडिंग सीखी थी। पहले दोस्तों से उधार लेकर उसने मुनाफा कमाया, फिर सेमिनार कर बड़े स्तर पर लोगों को निवेश के लिए प्रेरित करने लगा। बाद में उसने प्रॉपर्टी डीलिंग को भी शामिल कर डबल मुनाफे का झांसा देना शुरू कर दिया।


Share This Article