“कार में तौलकर बेचते थे गांजा, स्कूटी में करते थे सप्लाई: दुर्ग में दो बड़े गिरोह का पर्दाफाश, महिलाओं समेत 5 गिरफ्तार”

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read
Advertisement

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में गांजा तस्करी का बड़ा नेटवर्क पुलिस के हत्थे चढ़ा है। नेवई और खुर्सीपार पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर दबिश देकर कुल 18 किलो गांजा, चार वाहन, पांच मोबाइल फोन, नकदी और यहां तक कि एक इलेक्ट्रिक तराजू भी जब्त किया है।

गांजा गैंग का मास्टरमाइंड कार में ऑन-स्पॉट तौलकर माल बेचता था, वहीं स्कूटी का इस्तेमाल विकलांग वाहन के नाम पर सुरक्षित सप्लाई के लिए किया जाता था। महिलाओं को भी इस अवैध कारोबार में शामिल किया गया था।

मुख्य बिंदु:

  • नेवई पुलिस ने पकड़ा 2.85 लाख का गांजा, स्कूटी और कार जब्त
  • मुख्य आरोपी मुकेश मोदी के पास मिला इलेक्ट्रिक तराजू, ऑन-स्पॉट डील करता था
  • खुर्सीपार पुलिस ने दो महिलाओं समेत तीन को गिरफ्तार किया, जब्त किया गया 3.6 किलो गांजा
  • टोटल बरामदगी: 18 किलो गांजा, 4 वाहन, 5 मोबाइल, कैश और तौलने की मशीन
  • आरोपियों पर NDPS एक्ट के तहत कार्रवाई, भेजा गया न्यायिक हिरासत में

यह कार्रवाई दुर्ग पुलिस की अब तक की सबसे बड़ी समन्वित तस्करी विरोधी ऑपरेशन में से एक मानी जा रही है।


Share This Article