पंडरिया में 3 दिवसीय माता परमेश्वरी महोत्सव का आयोजन 18 फरवरी से
धूमधाम से मनाया जाएगा माता परमेश्वरी महोत्सव
मुंगेली 08 फरवरी 2021// हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 3 दिवसीय माता परमेश्वरी महोत्सव का आयोजन 18 फरवरी से 20 फरवरी 2021 तक किया गया है। माता परमेश्वरी के इस पावन कार्यक्रम पर अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ावे एवं कथा श्रवण कर अपने जीवन को कृतार्थ करें। महोत्सव के प्रथम दिन 18 फरवरी 2021 को मूर्ति स्थापना पूजन, रंगोली, एवं गरबा कार्यक्रम, सेवा गीत, 19 फरवरी को चढ़ोत्तरी, सांस्कृति कार्यक्रम, सेवा गीत, 20 फरवरी 2021 को दिन शनिवार को हवन,पुष्पवर्षा, महाआरती, भव्य शोभायात्रा, विसर्जन, भोग भण्डारा का आयोजन होगा। परमेश्वरी महोत्सव कार्यक्रम को विक्रम देवांगन यूट्यूब चैनल के माध्यम से भी देखा जा सकता है।
प्रतिदिन आरती पूजा-प्रातः 09 बजे व संध्या 07 बजे, सेवागीत-रात्रि 08 बजे से, झांकी व जगराता-रात्रि 10 बजे से, महिला सेवा मण्डली द्वारा सेवा गीत-प्रतिदिन दोपहर 01 बजे से 02 बजे तक कार्यक्रम मानस बुनकर देवांगन भवन पाढ़ी रोड़ में होगा। प्रवचन कर्ता आचार्य पं. अभिषेक शर्मा होंगे।
Editor In Chief