तेज रफ्तार पिकअप पलटकर नहर में गिरी

राजेन्द्र देवांगन
3 Min Read

कोरबा जिले में तेज रफ्तार पिकअप पलटकर नहर में गिर गई।

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में रविवार को तेज रफ्तार पिकअप पलटकर नहर में गिर गई। इस दौरान नहर के तेज बहाव में 2 बच्चे और 3 महिलाएं बह गई। हादसे के 24 घंटे बाद अब तक दो महिला और एक बच्ची के शव बरामद किए जा चुके हैं। जबकि दो लोग अब भी लापता हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक, पिकअप वाहन में लगभग 20 से 25 लोग सवार होकर सक्ती जिले के ग्राम रेडा से कोरबा में एक पारिवारिक छठी कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई और नहर में जा गिरी।

रेस्क्यू में जुटी गोताखोरों की टीम

अब तक तीन के शव बरामद, दो की तलाश जारी

हादसे के बाद बाकी लोग तैरकर बाहर निकल आए, जबकि पांच लोग लापता हो गए थे। इनमें से तीन के शव बरामद कर लिए गए हैं, बाकी दो लोगों की तलाश जारी है।

दुर्घटना के बाद रविवार से ही राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया था। रविवार को इतवारी बाई कंवर (50) का शव बरामद किया गया। रेस्क्यू टीम देर रात तक अभियान चलाने के बाद कोरबा लौट गई। सोमवार को फिर से नहर किनारे नगरदा के पास तलाश शुरू की गई।

जेसीबी की मदद से पिकअप को नहर से निकाला गया।

आज दो और शव बरामद

सुबह कुछ ही घंटों में गोताखोरों को दो और शव मिले। गोताखोरों ने पहले सात वर्षीय तान्या उर्फ खुशी साहू का शव बरामद किया। वहीं दोपहर में मानमती कंवर (55) का शव घटनास्थल से करीब 12 किलोमीटर दूर मिला। घटनास्थल पर पीड़ित परिवार के सदस्य सुबह से ही मौजूद थे, जिनका रो-रोकर बुरा हाल है। सोमवार की सुबह से नहर किनारे बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद हैं।

हादसे के बाद पुलिस और रेस्क्यू की टीम मौके पर पहुंची।

रेस्क्यू में जुटी गोताखोरों की टीम

घटना के बाद कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी, सीएसपी भूषण एक्का सहित पुलिस के आला अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं। नगर सेवा के गोताखोरों की टीम रेस्क्यू में जुटी है। वहीं, संबंधित सिंचाई विभाग को नहर में पानी कम करने के आदेश दिए गए हैं। इसके बाद से पानी कम हो गया है।

वहीं कोरबा जिले के अलावा पड़ोसी जिला शक्ति,और जांजगीर-चांपा पुलिस को भी दी सूचना दी गई है, जहां नहर किनारे तलाश जारी है।

Share This Article