बालोद में महिला की धारदार हथियार से हत्या

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

बालोद में एक महिला की लाश मिलने के बाद घर के बाहर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई।

छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के ग्राम निपानी में एक महिला की हत्या हुई है। रविवार रात 2 बजे रामबति साहू (34) की लाश घर के अंदर खून से लतपथ मिली। घटना के समय उसका पति रामेश्वर साहू किसी कार्यक्रम में शामिल होने गया हुआ था।

परिजनों ने तुरंत थाने में शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद रात में ही पुलिस पहुंची। ग्रामीणों का कहना है कि महिला के सिर पर किसी नुकीले हथियार से वार किया गया है। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

घर के अंदर खून से लतपथ मिली महिला की लाश

घर के बाहर लगाया गया ताला

गांव के कोतवार ओमान दास ने बताया कि उन्हें रात 2 बजे घटना की सूचना मिली। जिसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस और सरपंच को जानकारी दी। एहतियातन घर के बाहर ताला लगाया गया। ताकि कोई अंदर न जा सके।

अब घटना की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जुटने लगे हैं। वहीं मौके पर पहुंचे टीआई रविशंकर पांडेय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। सबसे पहले शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।

हत्या किसने और क्यों की, यह फिलहाल स्पष्ट नहीं है। पुलिस हर पहलु से जांच कर रही है।

Share This Article