CG Weather Today: छत्तीसगढ़ में गरमी का कहर जारी, इन इलाकों में आंधी-तूफान और बारिश का ऑरेंज अलर्ट

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

भारतीय मौसम विभाग के अनुसार आज, 12 अप्रैल 2025 को छत्तीसगढ़ में मौसम गर्म और शुष्क रहने की संभावना है। राज्य के अधिकांश हिस्सों में दिन के समय तेज धूप रहेगी, जिससे तापमान बढ़ता दिखेगा। इसके अलावा प्रदेश के कुछ इलाकों में तेज हवा चलने और बारिश की संभावना भी जताई जा रही है।

तापमान का पूर्वानुमान
अधिकतम तापमान: लगभग 39°C
न्यूनतम तापमान: लगभग 21°C
मौसम: धूप वाला
गरज-चमक की चेतावनी
भारत मौसम विभाग (IMD) ने प्रदेश के तीन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इनमें गरियाबंद, धमतरी और कांकेर शामिल हैं।

इन क्षेत्रों में अगले 3 घंटों में 40-50 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाओं के साथ गरज-चमक और बारिश की संभावना है।

Share This Article