मुंगेली – बीते दिनों नगर पालिका परिषद मे उपाध्यक्ष पद पर हुए क्रास वोटिंग मामले मे जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष घनश्याम वर्मा ने कड़ा कद उठाते हुए गाँधी वार्ड के पार्षद को 6 वर्षो के लिए निष्कासित कर दिया.
गौरतलब हो कि 22 सीटों वाली नगर पालिका परिषद मे कांग्रेस के 11 पार्षद और अध्यक्ष पद पर कांग्रेस का कब्जा होने के बावजूद भी कांग्रेस का उपाध्यक्ष नहीं बन पाने से जिला अध्यक्ष श्री वर्मा ने फेक्ट फाइंड कमेटी का गठन किया था, जिसमे दिलीप कौशिक को बतौर संयोजक एवं संजय यादव और स्वतंत्र मिश्रा को जांच कमेटी का सदस्य बनाया था,, जिन्होंने तथ्यों की जांच कर अपनी रिपोर्ट जिलाध्यक्ष को सौपा था,, जिसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए उक्त कार्यवाही की गईं और गाँधी वार्ड के पार्षद पर निष्कासन की गाज गिरी। बतौर जिला अध्यक्ष की कमान सम्हालते ही श्री वर्मा ने अपना रुख जाहिर किया था कि पार्टी विरोधी गतिविधियों को बर्दास्त नहीं किया जायेगा. अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के दिल्ली अधिवेशन के बाद हुए इस कार्यवाही को देखते हुए आगे भी ऐसे कड़े निर्णय सामने आने की संभानाये बरकरार है,, मालूम हो कि अध्यक्ष सहित 11 पार्षद होने के बावजूद भी कांग्रेस को उपाध्यक्ष पद मे 9 वोट मिले थे।

इस पुरे मामले पर जिलाध्यक्ष श्री वर्मा ने कहा कि कमेटी द्वारा 10 अप्रैल को जांच रिपोर्ट सौपी गईं थी,, प्रदेश कांग्रेस कमेटी को अवगत करने के बाद निष्कासन की कार्यवाही की गईं है,, साथ ही बाकी दोषियों पर भी जांच चल रहा है जल्द ही कार्यवाही सामने आएगी।

