बिलासपुर। सुनीता सिंह को कोरोना योद्धा सम्मान से लायंस क्लब सेवा द्वारा सम्मानित करते हुए उन्हें शाल, श्रीफल और प्रशस्ति पत्र भेंट किया गया।
गत दिवस 7 फरवरी को सायं स्थानीय नर्मदा चौक स्थित एक होटल में लायंस क्लब सेवा द्वारा कोरोना के विषम काल में समाज के लिए किए गए उल्लेखनीय समाज सेवा कार्य के लिए सत्तर लोगों को सम्मानित किया गया।ज्ञात हो कि कोरोना के सात आठ विषम महीनों में श्रीमती सुनीता सिंह द्वारा स्वयं के द्वारा तकरीबन तीन हजार से अधिक फेस मास्क का लोगों के बीच निशुल्क वितरण किया गया था। इसके लिए वह बाजार से स्वयं के व्यय से कपड़े खरीद कर घर पर स्वयं फेस मास्क की रोजाना सिलाई कर लगभग तीस से चालीस फेस मास्क तैयार कर फिर उसे लोगों के बीच निशुल्क वितरित कर देती थी। इसके अलावा इस काल में समय-समय पर इन्होंने रक्तदान, अनाज, साबुन ,पेस्ट, कपड़े, भोजन, माहवारी पेड ,दवा आदि का वितरण भी लोगों के बीच जाकर किया था। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में स्थानीय सांसद अरुण साहू विशिष्ट अतिथि विधायक शैलेश पांडे महापौर रामशरण यादव कलेक्टर सारांश मित्तर पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल सहित क्लब के पदाधिकारी गण उपस्थित थे।समारोह में शहर व आसपास के क्षेत्र में कोरोना काल में और विषम परिस्थितियों में कई संगठनों संस्था व स्वतंत्र रूप से लोगों द्वारा किए गए मानव सेवा व समाज सेवा के कार्य को सम्मानित करने के लिए कोरोना योद्धा सम्मान कार्यक्रम का आयोजन लायंस क्लब द्वारा किया गया। समारोह में विभिन्न क्षेत्र में कार्य करने वाले सत्तर लोगों को कोरोना योद्धा सम्मान से सम्मानित किया गया।
सुनीता सिंह को कोरोना योद्धा का सम्मान लायन्स क्लब द्वारा किया गया

Editor In Chief