Bhoramdev Mahotsav Violence: भोरमदेव महोत्सव में भारी बवाल, लोगों ने की तोड़फोड़”
कार्यक्रम बंद कराने की आई नौबत

Rajjab Khan
3 Min Read

   कवर्धा -हंसराज रघुवंशी के कार्यक्रम में बेकाबू हुई भीड़, जमकर मचाया उत्पात, तोड़ दी हजारों कुर्सियां दो दिवसीय भोरमदेव महोत्सव के पहले दिन ही दर्शकों की भारी भीड़ बेकाबू हो गई। हजारों की संख्या में जुटे दर्शकों ने नाराजगी जताते सैकड़ों कुर्सियों को तोड़ दिया। इसका वीडियो भी सामने आया है। इधर इस बवाल के चलते हंसराज रघुवंशी को कार्यक्रम को जल्द समाप्त कराना पड़ा, जिसके बाद मामला शांत हुआ।

हंसराज रघुवंशी के कार्यक्रम में बेकाबू हुई भीडबता

बता दें कि भोरमदेव महोत्सव के पहले दिन भजन गायक हंसराज रघुवंशी प्रस्तुति देने पहुंचे हुए थे। वहीं कार्यक्रम को देखने उम्मीद से ज्यादा दर्शक पहुंचे हुए थे। दूसरी ओर प्रशासन ने कार्यक्रम को लेकर VIP और VVIP पास जारी किया था। जिसके कारण आम दर्शकों को मंच से कोसों दूर रखा गया।

इस दौरान लोगों का गुस्सा बढ़ गया। अचानक बेकाबू हुई भीड़ ने बेरिकेडिंग तोड़ कर वीआईपी घेरे में घुस गए। सुरक्षाकर्मियों ने कड़ाई दिखाते हुए लोगों को खदेड़ा। वहीं लोगों ने अपना गुस्सा कुर्सियों पर निकाला। लोगों के गुस्सा के बीच हंसराज रघुवंशी को जल्द ही कार्यक्रम समाप्त करना पड़ा। जिसके बाद मामला शांत हुआ।

जमकर मचाया उत्पात, तोड़ दी हजारों कुर्सियां

दो दिवसीय भोरमदेव महोत्सव 2025 का आगाज बुधवार से हुआ। 29वें भोरमदेव महोत्सव में कई बड़े कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी। जिसे देखने हजारों की संख्या में लोग पहुंचे। पहले दिन रायपुर की इशिका गिरी ने कत्थक की बहुत ही सुंदर प्रस्तुति दी। इशिका ने अपने शानदार भावपूर्ण प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया। इशिका 5 साल की उम्र से कत्थक सीख रही है और वर्तमान समय में कक्षा नवीं की छात्रा है। वे इस तरह के कई और मंचों पर समानित हो चुकी हैं।

लोगों ने की तोड़फोड़,कार्यक्रम बंद कराने की आई नौबत

महोत्सव के दूसरे दिन 27 मार्च को छत्तीसगढ़ी लोक विधाओं और आधुनिक सांस्कृतिक प्रस्तुति होगी। जिले के स्कूली बच्चों द्वारा विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद बैगा नृत्य, गेड़ी दल का रोमांचक प्रदर्शन और लोक कलाकार दानी वर्मा की लोक प्रस्तुति पारंपरिक रंग देंगे। राकेश शर्मा का भजन व सूफी गायन, सुपर डांसर, वहीं अनुज शर्मा की छत्तीसगढ़ी लोक गीतों की प्रस्तुति, दुष्यंत हरमुख का रंगझरोखा कला मंच, विष्णु साहू, रज्जू चंद्रवंशी श्मनचलाश् और विष्णु यादव की लोक प्रस्तुति रहेगी।

Share this Article