रायपुर -छत्तीसगढ़ में भी शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत प्राइवेट स्कूलों में गरीब वर्ग के बच्चों को प्रवेश दिया जाएगा। इसको लेकर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। आरटीई के तहत निशुल्क प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन 31 मार्च तक कर सकते हैं। इसके बाद इसकी अगली प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
बता दें कि प्रदेश के 6 हजार 744 प्राइवेट स्कूलों में आरटीई के तहत निशुल्क प्रवेश दिया जाएगा। प्रवेश प्रक्रिया जारी है। इस साल प्राइवेट स्कूलों में निशुल्क प्रवेश करीब 50 हजार 413 छात्रों को दिया जाएगा।
एडमिशन की प्रोसेस स्टेप बाय स्टेप चलेगी। 25 अप्रैल तक नोडल अधिकारी के द्वारा दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा। इसके बाद बच्चों की एडमिशन प्रक्रिया होगी।
जानें एडमिशन प्रोसेस कब क्या होगा
इच्छुक माता-पिता 31 मार्च तक शिक्षा विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं या फिर किसी भी आधिकारिक ऑनलाइन सेंटर पर जाकर आवेदन करवा सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया के बाद 1 और 2 मई को लॉटरी निकाली जाएगी। 5 से 30 मई तक चयनित छात्रों को प्रवेश देने की प्रोसेस पूरी की जाएगी।
खाली सीटों पर दूसरे चरण में होगा प्रवेश
शिक्षा विभाग के द्वारा प्राइवेट स्कूलों में गरीब वर्ग के बच्चों को प्रवेश दिया जा रहा है। इसके तहत यदि पहले चरण में सीटें खाली रह जाती है तो उन संबंधित स्कूलों में प्रवेश के लिए दोबारा से आवेदन मांगे जाएंगे। जिसमें अभिभावक अपने बच्चों को फिर से प्रवेश दिला सकते हैं। इसके बाद दस्तावेजों की जांच के बाद प्रवेश मिल सकता है।

Editor In Chief