Raipur Railway Station Redevelopment: रायपुर रेलवे स्टेशन की होगी कायापलट, एयरपोर्ट जैसी सर्विस, 10 टिकट विंडो की सुविधा

राजेन्द्र देवांगन
4 Min Read

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर का रेलवे स्टेशन अब एयरपोर्ट जैसी सुविधाओं से लैस होगा। 482.88 करोड़ रुपए की लागत से रायपुर रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय स्वरूप दिया जा रहा है। इस प्रोजेक्ट के तहत 16 एस्केलेटर, 42 लिफ्ट, 10 टिकट बुकिंग विंडो, 74 आधुनिक टॉयलेट, 300 किलोवाट का सोलर प्लांट और बेहतर पार्किंग व्यवस्था जैसी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी।

जानिए क्या है प्रोजेक्ट

रायपुर रेलवे स्टेशन का निर्माण कार्य चार चरणों में पूरा किया जाएगा। फिलहाल, स्टेशन के पीछे की ओर गुढ़ियारी कॉलोनी और पुराने भवनों को तोड़कर निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। इसके बाद रेलवे पार्सल कार्यालय और आरक्षण केंद्र को हटाकर अस्थाई भवन बनाया जाएगा। अंतिम चरण में स्टेशन के आगे के हिस्से का विकास किया जाएगा।

एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं

16 एस्केलेटर और 42 लिफ्ट: यात्रियों की आवाजाही आसान होगी।

विशाल कॉनकोर्स एरिया: यात्रियों के लिए आरामदायक वेटिंग हॉल और बेहतर सुविधाएं।
छत्तीसगढ़ी आर्ट और थीम बेस्ड डिजाइन: स्थानीय कला और संस्कृति को प्रमोट किया जाएगा।
सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट और रेन वाटर हार्वेस्टिंग: स्टेशन को इको-फ्रेंडली बनाया जाएगा।
300 किलोवाट का सोलर प्लांट: ऊर्जा बचत पर विशेष ध्यान।

यात्रियों के लिए नई सुविधाएं

10 टिकट बुकिंग विंडो: लंबी लाइनों से छुटकारा मिलेगा।
74 मॉडर्न टॉयलेट्स: स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाएगा।
6 मीटर चौड़ा ब्रिज: यात्रियों की भीड़ को मैनेज करने में मदद मिलेगी।
40 वाटर कूलर: हर प्लेटफॉर्म पर पीने के पानी की सुविधा।
26 कोच इंडिकेशन बोर्ड: यात्रियों को अपने कोच ढूंढने में आसानी होगी।
यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ के नेताओं की होली: रंगों में डूबा प्रदेश, सीएम साय से लेकर भूपेश बघेल तक… ऐसे मनाई होली

ग्रीन और सस्टेनेबल स्टेशन

नए स्टेशन को ग्रीन स्टेशन के रूप में बनाया जाएगा। इसमें नेचुरल लाइट और वेंटिलेशन का बेहतर इंतजाम किया जाएगा। सोलर पैनल और रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाए जाएंगे। इसके अलावा, वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगों के लिए विशेष सुविधाएं मिलेंगी।

बिलासपुर और दुर्ग स्टेशन भी होंगे अपग्रेड

इस प्रोजेक्ट के तहत सिर्फ रायपुर ही नहीं, बल्कि बिलासपुर और दुर्ग रेलवे स्टेशनों को भी अपग्रेड किया जाएगा।

बिलासपुर स्टेशन: 435 करोड़ रुपए की लागत से पुनर्विकास किया जाएगा। इसमें 800 यात्रियों के बैठने की क्षमता वाला वेटिंग एरिया, 1123 वाहनों की पार्किंग, 30 लिफ्ट और 22 एस्केलेटर होंगे।
दुर्ग स्टेशन: 463 करोड़ रुपए की लागत से अपग्रेड किया जाएगा। इसमें 1300 यात्रियों की क्षमता वाला वेटिंग एरिया, 925 वाहनों की पार्किंग, 45 लिफ्ट और 21 एस्केलेटर होंगे।

पार्किंग की चुनौती

रायपुर शहर में रजिस्टर्ड वाहनों की संख्या 24 लाख के करीब पहुंच गई है। नई पार्किंग स्कीम के तहत 1422 बाइक, 419 कार, 326 ऑटो और 9 बसें खड़ी करने की कैपेसिटी होगी। हालांकि, एक्सपर्ट्स का मानना है कि आने वाले सालों में यह जगह भी कम पड़ सकती है।

निर्माण के दौरान ट्रेन सेवाएं जारी

रेलवे ने स्पष्ट किया है कि निर्माण कार्य के दौरान ट्रेन सेवाएं प्रभावित नहीं होंगी। सभी गाड़ियां अपने तय शेड्यूल के अनुसार चलती रहेंगी।

Share this Article