शराब पीकर घर में हंगामा मचा रही महिला की उसके ही पति ने पीट-पीटकर कर दी हत्या

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

बिलासपुर। पति पत्नी के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि पति ने पीट-पीटकर पत्नी की जान ले ली। दिल दहला देने वाली यह घटना रतनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम भरदईया की है। यहां रहने वाले पेशे से मजदूर संतोष धनुहार 52 वर्ष और उसकी पत्नी बुधवारा बाई 47 वर्ष के 12 बच्चे हैं, जिनमें से पांच बेटे और 7 बेटियां हैं। इनमें से तीन का विवाह हो चुका है। जैसा कि अमूमन सभी परिवारों में होता है, इतने बच्चे होने से आपस में खटपट भी लाजमी है। बताते हैं कि बुधवार को बुधवारा बाई शराब के नशे में थी और किसी बात को लेकर वह अपने बड़े बेटे को लगातार अपशब्द कह रही थी, जिसे कई बार उसके पति संतोष ने समझाने की भी कोशिश की लेकिन जब बुधवारा बाई चुप होने का नाम ही नहीं ले रही थी तो गुस्से में संतोष धनुहार ने पास ही मौजूद लाठी से उसकी पिटाई शुरू कर दी।

इस पिटाई से बुधवारा बाई की मौत हो गई । बाद में रतनपुर पुलिस को इसकी सूचना मिली जिन्होंने गुरुवार सुबह घटनास्थल पहुंचकर लाश को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए उसे भेजा तो वहीं अपनी पत्नी की हत्या करने वाले संतोष धनुहार को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

Share This Article