पहली से लेकर आठवीं तक के बच्चो को मिलेगा प्रमोशन, शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

प्रदेश में स्कूल शिक्षा विभाग ने बड़ा आदेश जारी करते हुए स्कूली बच्चों को जनरल प्रमोशन देने की घोषणा की है।

प्रदेश में पहली से कक्षा आठवीं तक के बच्चों को बिना परीक्षा दिए ही अगली क्लास में प्रवेश दिया जाएगा।

इसके साथ ही शिक्षा विभाग ने एक आदेश यह भी जारी किया है कि 9वीं और 11वीं की परीक्षाएं स्थानीय स्तर पर होंगी। स्कूल में ही परीक्षाएं होंगी, स्कूल ही पेपर तैयार करके परीक्षा लेंगे।

स्कूलों को समय समय पर जारी कोविड 19 के दिशा निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा।

इस बाबत सभी प्राचार्यों को माध्यमिक सिक्षा मंडल की तरफ से पत्र जारी कर दिया गया है। हालांकि परीक्षा को लेकर डेटशीट अभी जारी नहीं किया गया है।

Share This Article