वेल्डिंग की चिंगारी से लगी आग, कोई हताहत नहीं
गुजरात के निर्माणाधीन साबरमती बुलेट ट्रेन स्टेशन पर शनिवार सुबह भीषण आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की 13 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया गया। राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी के हताहत या घायल होने की खबर नहीं है।
कैसे लगी आग?
नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एनएचएसआरसीएल) के मुताबिक, आग निर्माण स्थल के एक हिस्से में लगे अस्थायी शटरिंग (लकड़ी या धातु) में लगी। प्रारंभिक जांच में माना जा रहा है कि आग वेल्डिंग के दौरान निकली चिंगारी से लगी। एनएचएसआरसीएल के अधिकारी मौके पर मौजूद रहकर स्थिति की निगरानी कर रहे हैं।
मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना का अहम हिस्सा
साबरमती स्टेशन 508 किलोमीटर लंबी मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना का हिस्सा है। यह परियोजना गुजरात (352 किलोमीटर) और महाराष्ट्र (156 किलोमीटर) को जोड़ती है। इसके तहत मुंबई, ठाणे, विरार, बोइसर, वापी, बिलिमोरा, सूरत, भरूच, वडोदरा, आणंद/नाडियाड, अहमदाबाद और साबरमती सहित कुल 12 स्टेशन बनाए जा रहे हैं।
अधिकारियों के अनुसार, आग पर काबू पाने के बाद स्टेशन परिसर की सुरक्षा जांच की जा रही है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।

Editor In Chief