मुंगेली, 07 फरवरी 2025// कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राहुल देव के मार्गदर्शन में नगरीय निकाय निर्वाचन कार्य में संलग्न कर्मियों को कर्तव्य मतपत्र से मतदान करने की सुविधा दी जाएगी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती मेनका प्रधान ने आज जिला कलेक्टोरेट में कर्तव्य मतपत्र से मतदान हेतु ड्यूटीरत
अधिकारी-कर्मचारियों की बैठक ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि मतदान कार्य में लगे हुए जिन अधिकारी-कर्मचारियों को कर्तव्य निर्वाचन मतपत्र की पात्रता है, वे जिला कलेक्टोरेट के कक्ष क्रमांक 121 एवं 124 में स्थापित सुविधा केन्द्र में 08 एवं 09 फरवरी को प्रातः 10 बजे से शाम 04 बजे के बीच कर्तव्य मतपत्र के जरिए अपना मतदान करेंगे। इसके लिए मतदान कक्ष एवं अनुप्रमाणन अधिकारी की नियुक्ति की जा चुकी है। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर सारिका मित्तल, जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर श्री राघवेन्द्र सोनी एवं मोहन उपाध्याय उपस्थित रहे।