प्रयागराज महाकुंभ में फिर भीषण आग, सेक्टर-18 में अग्निकांड से मचा हड़कंप,
प्रयागराज महाकुंभ से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां एक बार फिर भीषड़ आग लगी है. मिली जानकारी के मुताबिक, महाकुंभ के सेक्टर-18 में ये आग लगी है. आग पर काबू पाने के लिए फायर विभाग की गाड़ियां मौके पर हैं
महाकुंभ सेक्टर 18 में लगी भीषण आग, दूर-दूर तक दिखा काला धुआं

कई पंडाल जले, 20 दिन में तीसरी घटना
प्रयागराज महाकुंभ के सेक्टर 18 के शंकराचार्य मार्ग स्थित हरिहरानंद शिविर में ये भीषण आग लगी है. फिलहाल आग को काबू में करने की कोशिश जारी हैं. जनहानि की कोई खबर अभी तक सामने नहीं आई है.

महाकुंभ मेला क्षेत्र में भीषण आग, ,100 टेंट जलकर खाक
100 शिविर जलकर हुए खाक
शिविर में मौजूद लोगों के मुताबिक, आग में लगभग 100 टेंट जलकर राख हो गए. लोगों का कहना है कि आग पीछे से आई और फिर पूरे शिविर में लगती चली गई. इसके बाद लोग अपने-अपने टेंट से भागे. लोगों ने बताया कि 5 मिनट के अंदर ही दमकल गाड़ियां आ गई और 15 मिनट में आग बुझा ली गई. इस अग्निकांड में कोई घायल नहीं हुआ है.
आग लगने के कारणों की जांच जारी

एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा ने बताया कि आग लगने के सही कारणों की जांच की जा रही है। प्रशासन अब पूरी सतर्कता बरत रहा है ताकि ऐसी घटना दोबारा न हो।

Editor In Chief